राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता वाहन को दिखाई गई हरी झंडी - जागरूकता वाहन रवाना

अजमेर में गुरुवार को जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ और कृषि विभाग के उप निदेशक वीके शर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता को लेकर 3 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई है. इन वाहनों के जरिए जिले के करीब 1100 गांवों के ग्रामीणों को इस योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Ajmer News, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
अजमेर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता के लिए मोबाइल वैन रवाना

By

Published : Jul 9, 2020, 11:27 PM IST

अजमेर.जिला परिषद कार्यालय से गुरुवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता को लेकर 3 मोबाइल वैन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना की गई. जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ और कृषि विभाग के उप निदेशक वीके शर्मा ने इन 3 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण इलाकों के लिए रवाना किया.

अजमेर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता के लिए मोबाइल वैन रवाना

पढ़ें:झालावाड़: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इन वाहनों के जरिए जिले के करीब 1100 गांवों के ग्रामीणों को इस योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही उनको इस योजना का लाभ मिल सके, उसको लेकर प्रचार किया जाएगा. इस दौरान जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कई ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन को रवाना किया गया है.

पढ़ें:SPECIAL: 'आम' के दामों में उछाल, लेकिन आम'जन' की जेब खाली

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता के लिए प्रचार रथों को रवाना किया गया है. ये प्रचार रथ जिलों में पूरे जुलाई महीने में घूमकर योजना के बारे में प्रचार-प्रसार करेंगे. उम्मीद की जा रही है इसके जरिए ग्रामीण इलाकों में लोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जागरूक हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details