अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स 12 या 13 जनवरी को रजब का चांद दिखने के साथ ही शुरू होगा. इससे पहले 7 जनवरी को दरगाह में झंडे की रस्म अदा होगी. उर्स के मुबारक मौके पर लाखों जायरीन देश और दुनिया से अजमेर आएंगे. इनमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी जायरीन का जत्था अजमेर आने वाला है. प्रशासनिक स्तर पर की जा रही उर्स की तैयारियों में पाक जायरीन के लिए भी व्यवस्थाएं शुरू हो गई हैं.
उर्स मेला 2024 के मद्देनजर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. साथ ही जिला कलेक्टर भारती दीक्षित उर्स मेले की तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहीं हैं. मंगलवार को उर्स मेला 2024 के तहत आयोजित हुई बैठक में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आने वाले जायरीन की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई. उर्स मेले में दरगाह जियारत के लिए 500 से अधिक पाकिस्तानी जायरीन ने वीजा के लिए आवेदन किया है. हालांकि, कितने जायरीन का वीजा स्वीकृत होगा और कितने पाक जायरीन अजमेर आएंगे अधिकृत रूप से इसकी जानकारी कलेक्टर को नहीं मिली है.
पढ़ें. उर्स 2024 : दमकल विभाग हुआ अलर्ट, दरगाह क्षेत्र के 270 होटल और गेस्ट हाउस को दिया नोटिस
जायरीन के लिए ये व्यवस्था:कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि 450 से 500 पाक जायरीन के आने की उम्मीद है. पाक जायरीन ट्रेन से अजमेर आएंगे. चूड़ी बाजार में सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में उनके ठहराने की व्यवस्था की गई है. नगर निगम को स्कूल में रंग रोशन और सफाई की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं, जबकि पाक जायरीन के खाने पीने के लिए रसद विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. सर्दी का मौसम है ऐसे में पाकिस्तानी जायरीन के लिए ठंड से बचाव के साधन भी स्कूल में उपलब्ध रहेंगे. पाक जायरीन की सुरक्षा के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियों से भी बातचीत की गई है. बैठक में जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट, अंजुमन कमेटी, दरगाह कमेटी के प्रतिनिधि सहित कई महकमों के अधिकारी मौजूद थे.