राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की तैयारी शुरू, 22 जनवरी को चुनाव - ajmer news

अजमेर में प्रथम चरण के ग्राम पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन द्वितीय चरण के मतदान की तैयारियां करने में जुट गया है. वहीं तीसरे चरण के लिए सोमवार को उम्मीदवारों से नामांकन लिए गए हैं.

नामांकन लिए गए, rajasthan news , ajmer news, अजमेर पंचायत चुनाव, द्वितीय चरण की तैयारी शुरु , तृतीय चरण के लिए नामांकन
द्वितीय चरण की तैयारी

By

Published : Jan 20, 2020, 8:53 PM IST

अजमेर.जिले में द्वितीय चरण के चुनाव 22 जनवरी को होंगे, जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग मतदान की तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही द्वितीय चरण में अराई में 22, मसूदा में 40 और श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में कुल 80 सरपंच पद और वार्ड पंच पद के लिए चुनाव होंगे. वहीं सरपंच पद के लिए चुनाव ईवीएम और वार्ड पंच के लिए चुनाव बैलेट पेपर से होंगे.

द्वितीय चरण की तैयारी शुरु

इस बार सरपंच पद के लिए परिणाम पहले जारी होंगे और बाद में वार्ड पंच के लिए बैलट की गिनती होगी. सोमवार को तृतीय चरण के लिए किशनगढ़ पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायत समिति के उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन दाखिल करवाया है.

पढ़ेंः राहुल गांधी के दौरे को लेकर सीएम गहलोत लेंगे बैठक, मंत्री और विधायक रहेंगे शामिल

जिला उप निर्वाचन अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि तृतीय चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को माकू पुरा स्थित पॉलिटेक्निकल कॉलेज से मतदान दल को रवानगी दी जाएगी. साथ ही बताया कि तृतीय चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन की जांच प्रक्रिया पूरी कर चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. वहीं पुलिस ने निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए कमर कस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details