अजमेर.जिले में द्वितीय चरण के चुनाव 22 जनवरी को होंगे, जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग मतदान की तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही द्वितीय चरण में अराई में 22, मसूदा में 40 और श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में कुल 80 सरपंच पद और वार्ड पंच पद के लिए चुनाव होंगे. वहीं सरपंच पद के लिए चुनाव ईवीएम और वार्ड पंच के लिए चुनाव बैलेट पेपर से होंगे.
इस बार सरपंच पद के लिए परिणाम पहले जारी होंगे और बाद में वार्ड पंच के लिए बैलट की गिनती होगी. सोमवार को तृतीय चरण के लिए किशनगढ़ पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायत समिति के उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन दाखिल करवाया है.