पुष्कर (अजमेर). जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का बकाया अब 90 लाख तक पहुंच चुका है. इसे लेकर विभाग अब बकाया नहीं जमा कराने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटने की मुहिम चला रहा है. वहीं मुख्यमंत्री की मुफ्त जल उपलब्ध करवाने की योजना और महीनों से बिल घरों तक नहीं पहुंच पाने से उपभोक्ताओं के लिये असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
विभाग के कनिष्ट अभियंता भोलासिंह रावत ने बताया कि पुष्कर क्षेत्र के नल का बिल नहीं चुकाने वालों से मय पेनल्टी बकाया वसूलने की तैयारी शुरू हो गई है. कस्बे के उपभोक्ताओं पर नल के बिलों की 90 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं. बकाया वसूली के लिए विभाग ने दो टीमें बनाई है. इन टीमों में 2-2 कर्मचारी रहेंगे. बकायादारों से मौके पर ही पेनल्टी-बकाया राशि वसूल की जाएगी. तय समय मे बिल नहीं जमा कराने पर नल कनेक्शन काट दिया जाएगा. शहर में जलदाय विभाग के 4 हजार 5 सो 12 उपभोक्ता हैं. इनमें से कई उपभोक्ताओं पर सालों से नल के बिलों की राशि बकाया चल रही है.
वही जब उपभोक्ताओं तक बिल नहीं पहुच पाने का कारण कनिष्ट अभियंता भोलासिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने मुख्मयंत्री गहलोत की घोषित जलप्रदाय योजना के चलते विभागीय कार्ययोजना में देरी को इसका कारण बताया. साथ ही उपभोक्ताओं से ऑफलाइन ओर ऑनलाइन बिल जमा कराने की अपील भी की.