राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में प्री-डीएलएड एग्जाम संपन्न - डीएलएड की प्रवेश परीक्षा

अजमेक के केकड़ी में सोमवार को प्री-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान सभी परीक्षाओं को कोरोना की गाइडलाइन की पालना करवाई गई. साथ ही पुलिस जाप्ते की भी माकूल व्यवस्था रही.

अजमेर समाचार, ajmer news
प्री-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

By

Published : Aug 31, 2020, 9:19 PM IST

केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी क्षेत्र में लॉकडाउन के आखिरी दिन सोमवार को प्री-डीएलएड परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही प्रवेश दिया गया. इलाके में कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर 2550 अभ्यर्थी नामांकित थे, जिनमें से 2229 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 321 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

यह परीक्षा सोमवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई. इस बीच परीक्षा केंद्रों पर भले ही सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के दावे किए गए हो, लेकिन जिम्मेदार ही उन दावों की पोल खोलते नजर आए. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा समाप्त के बाद वहां पर मौजूद परीक्षकों ने ही विद्यार्थियों की लंबी लाइन लगाकर उनसे टोकन लिए.

पढ़ें-प्री-डीएलएड 2020 : गहलोत सरकार ने कोरोना सुरक्षा के साथ आयोजित करवाया एग्जाम

इस दौरान लंबी लाइन में लगे परीक्षार्थियों के बीच किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी. वहां पर मौजूद कोई भी परीक्षकों ने भी सोशल डिस्टेंस की पालना कराने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि, परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे. इस बीच कई परीक्षार्थी विलंब से आने के बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश की गुहार लगाते देखे गए, लेकिन वहां पर मौजूद परीक्षा केंद्र प्रभारियों ने उन्हें रवाना कर दिया.

झालावाड़ में परीक्षा के दौरान दिखा सोशल डिस्टेंस

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लाक में भी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसको लेकर जिले के मनोहरथाना ब्लॉक में कुल 895 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए. इस परीक्षा को कराने के लिए 20 अधिकारी नियुक्त किए गए, जो अपने दो सहयोगियों सहित अपने अधीनस्थ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में पूरे समय राउंड करते दिखे.

प्री-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न

इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश देने से पहले पूर्ण रूप से कोविड-19 की परीक्षा केंद्रों पर पालना की गई. साथ ही जिन अभ्यर्थियों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें वापस भेजा गया और मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया गया. वहीं, परीक्षा से पहले हॉल को सैनिटाइज करवाया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जाप्ते की माकूल व्यवस्था रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details