राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश में भ्रष्टाचार मुक्त मोदी सरकार और राजस्थान में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचारः जोशी - भाजपा की अगली चुनाव रणनीति

बीजेपी के राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि देश में जहां भ्रष्टाचार मुक्त मोदी सरकार है, तो राजस्थान में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है.

Pralhad Joshi targets Gehlot Government, says it is government of corruption
देश में भ्रष्टाचार मुक्त मोदी सरकार और राजस्थान में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचारः जोशी

By

Published : Jul 22, 2023, 5:35 PM IST

अजमेर. कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करना ही भाजपा की अगली चुनाव रणनीति है. बीजेपी के राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी के चेहरे पर राजस्थान में चुनाव लड़ेगी. जोशी ने बातचीत में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं केंद्र सरकार के कामकाज, योजनाओं और नीतियों को देश हित में बेहतर बताया.

शनिवार को बीजेपी के राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी अजमेर में थे. यहां भाजपा कार्यालय में उन्होंने संभाग स्तरीय बैठक में शिरकत की. बातचीत में बीजेपी के राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक स्थिति और स्टार्टअप में देश नंबर वन बन रहा है. विश्व में भारत की आर्थिक स्थिति पांचवें स्थान पर है और आगामी 3 से 4 वर्षों में भारत की आर्थिक स्थिति तीसरे स्थान पर होगी. साथ ही आर्थिक स्थिति में पहले स्थान पर जाने में में भी भारत एक सशक्त प्रतियोगी हो गया है.

पढ़ें:Rajasthan Politics : प्रह्लाद जोशी बोले- कर्नाटक का दांव राजस्थान में नहीं चलेगा, झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना कांग्रेस के डीएनए में

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार महिला, दलित अत्याचार, अपराध, भ्रष्टाचार के मामलों में बीते 4 वर्षों में नंबर वन पर आ गया है. सरकार के मंत्री सुधार करने के लिए बोलते हैं, तो उन्हें हटा दिया जाता है. प्रदेश में सत्य बोलते हैं, तो महिला और आमजन ही नहीं एमएलए तक भी सुरक्षित नहीं हैं. जोशी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शिक्षकों के तबादलों में भ्रष्टाचार, आरएएस परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ यह शर्मनाक है.

चुनाव आते ही कांग्रेस करती है वादेः अपराध में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कांग्रेस को लग रहा है कि सरकार दोबारा आने की स्थिति में नहीं है. जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव आते ही आम जनता को प्रलोभन देती है और कई तरह के झूठे वादे करती है. यह कांग्रेस की शुरू से ही फितरत रही है. देश के युवाओं को रोजगार देने, बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने के पहले वादा किया गया था, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार ने नहीं निभाया. किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन किसानों के कर्ज नहीं चुकाए गए.

पढ़ें:शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा के खिलाफ एसीबी पहुंची भाजपा, 50 फीसदी कमीशन और पीडीआई पर रोक लगाने का आरोप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति और रणनीति चुनाव की यही है कि चुनाव से पहले आम जनता से जो मन में आता है, वह वादा करो, बाद में उसे भूल जाओ. बाद में अत्याचार और भ्रष्टाचार करते रहो, सब चलता रहेगा. बातचीत में जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के एमएलए अपने ही मंत्री पर खनन मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. सरकार को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें:मंत्रियों की भ्रष्टाचार में पार्टनरशिप, मंत्री जाहिदा, जोशी और भाया ने की करोड़ों की हेराफेरीः बीजेपी

डीएमएस फण्ड में हुआ भ्रष्टाचारः क्षेत्र में काम करने वाले अथवा समीप रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियां होती है, उसके लिए डीएमएस ( डिस्ट्रिक्ट मैनेजर फाउंडेशन) का गठन कर केंद्र सरकार ने फंड रिलीज किया. जोशी ने आरोप लगाया कि इस फंड में भी भ्रष्टाचार किया गया है. सरकार भ्रष्टाचार के लिए नए-नए तरीके खोजती है. लोगों के बीच सरकार की विफलता और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर जाने की भाजपा की रणनीति है.

अपराधियों को कांग्रेस का संरक्षणः जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ जाते हैं. कांग्रेस का इन तीनों के साथ संबंध रहता है. ऐसा नहीं है, तो प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में 19 बार पेपर लीक होने की संभावना कभी नहीं बनती. जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूरा गैंग इसमें लिप्त है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष से देश में सरकार है, लेकिन एक पैसे का भी मोदी सरकार पर आरोप नहीं है. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मोदी ने दी है. वहीं राजस्थान में तो भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. जोशी ने आमजन से अपील की है कि मोदी के मार्गदर्शन में एक अच्छी सरकार राजस्थान में बनाने में जनता सहयोग करे. राजस्थान को भी देश का नंबर वन राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details