राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: प्रजापति समाज ने 24 घंटे में CI को निलंबित करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा - उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

अजमेर सिटी थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ के निलंबन की मांग को लेकर प्रजापति समाज ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि नसीराबाद सिटी थाना अधिकारी को 24 घंटे में निलंबित किए जाए. इसी को लेकर प्रजापति समाज के सचिव एडवोकेट हेमंत प्रजापति पर झूठा मुकदमा दर्ज करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
सिटी थाना सीआई को निलंबित करने की मांग

By

Published : Apr 9, 2021, 9:47 AM IST

नसीराबाद (अजमेर). जिले के सिटी थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ के निलंबन की मांग को लेकर प्रजापति समाज ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ज्ञापन में बताया कि प्रजापति समाज के सचिव एडवोकेट हेमंत प्रजापति के खिलाफ सिटी थाना अधिकारी भंवर सिंह की ओर से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जानबूझकर रंजिश रखते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कर प्रजापति समाज के एडवोकेट को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे कि प्रजापति समाज में भारी रोष व्याप्त है.

वहीं ज्ञापन में बताया गया है कि यदि 24 घंटे में सिटी थाना अधिकारी को निलंबित कर लाइन हाजिर नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में प्रजापति समाज उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस महकमे की होगी.

यह भी पढ़ें:कोरोना पर PM मोदी की VC में बोले CM गहलोत: गांवों में संक्रमण फैलने से पहले रोकना बेहद जरूरी

इसके साथ ही ज्ञापन देते समय अध्यक्ष सुरेश मारवाड़ा, दीपक प्रजापति, अशोक, ओमप्रकाश, रामकिशन प्रजापति, एडवोकेट देवेन्द्र मनेठिया, राजू प्रजापति सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे. ज्ञात हो कि बीते मगंलवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुखेदव चौधरी के नेतृत्व में वकीलों ने उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता को अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर सिटी थाना सीआई की निलंबन की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details