नसीराबाद (अजमेर). जिले के सिटी थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ के निलंबन की मांग को लेकर प्रजापति समाज ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ज्ञापन में बताया कि प्रजापति समाज के सचिव एडवोकेट हेमंत प्रजापति के खिलाफ सिटी थाना अधिकारी भंवर सिंह की ओर से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जानबूझकर रंजिश रखते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कर प्रजापति समाज के एडवोकेट को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे कि प्रजापति समाज में भारी रोष व्याप्त है.
वहीं ज्ञापन में बताया गया है कि यदि 24 घंटे में सिटी थाना अधिकारी को निलंबित कर लाइन हाजिर नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में प्रजापति समाज उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस महकमे की होगी.