राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव के अंतिम चरण में मतदाताओं में दिखा उत्साह, मतदान केंद्रों पर जुट रही भीड़

अजमेर के किशनगढ़ में पंचायती राज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election 2020) के अंतिम चरण के मतदान जारी है. ऐसे में सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. 12 बजे तक किशनगढ़ में 26 प्रतिशत पोलिंग हुई है.

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
पंचायत चुनाव का अंतिम चरण

By

Published : Dec 5, 2020, 4:45 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). क्षेत्र में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. मतदान को लेकर राजनेता भी जोर लगाते नजर आ रहे हैं. जिससे मतदान का प्रतिशत अधिक रहे.

अरांई की बात करें तो यहां 12 बजे तक मतदान 20 प्रतिशत ही रहा. वहीं किशनगढ़ में 12 बजे तक करीब 26 प्रतिशत पोलिंग हुई. पंचायती राज चुनाव में एक ओर कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पोते रवि सिनोदिया चुनाव मैदान में है. वहीं दूसरी ओर किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक सुरेश टाक भी किस्मत आजमा रहे हैं. इधर, बीजेपी की बात करें तो अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी का ग्रह क्षेत्र होने के कारण उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर है.

पढे़ं-LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का अंतिम चरण, सुबह 10 बजे तक 11.93 प्रतिशत वोटिंग

बीजेपी के विधानसभा उमीदवार रहे युवा नेता विकास चौधरी भी पंचायती राज चुनाव में सक्रिय नजर आए. पुष्कर के विधायक सुरेश रावत भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. बता दें कि पुष्कर विधानसभा से जुड़ी 12 पंचायत किशनगढ़ पंचायत समिति से जुड़ी हुई है. जहां मतदान जारी है. इसमें 2 लाख 15 हजार 866 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पंचायत समिति अरांई के 17 वार्डों में 39 हजार 441 पुरुष, 36 हजार 984 महिलाएं सहित कुल 76 हजार 425 मतदाता शामिल हैं.

पंचायत समिति अरांई की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 112 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है. इसी तरह पंचायत समिति किशनगढ़ के 19 वार्डों में 71 हजार 963 पुरुष, 67 हजार 476 महिलाएं और 2 अन्य सहित कुल एक लाख 39 हजार 441 मतदाता शामिल हैं. पंचायत समिति किशनगढ़ की 33 ग्राम पंचायतों के लिए 184 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और नो मास्क-नो एन्ट्री सहित अन्य नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है. वहीं, उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह और एडिशनल SP किशन सिंह भाटी ने खातोली और रलावता क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया.

पढे़ं-ये क्या! गंगाजल समझकर सैनिटाइजर गटक गया गंगाराम, जानिए फिर क्या हुआ

अरांई के शंकरपुरा के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

पंचायत राज चुनाव के चौथे चरण के तहत शनिवार को अरांई पंचायत समिति में मतदान जारी है, लेकिन पंचायत समिति की कालानाडा ग्राम पंचायत के शंकरपुरा गांव के ग्रामीणों ने रास्ते की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गुजर ने अरांई थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा नायब, तहसीलदार आशीष सोनी और बीडीओ कुलेश्वर सिंह को समझाइश के लिए शंकरपुरा भेजा है.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रास्ता नहीं होने के कारण स्कूल के लिए बच्चें स्कूल नहीं जा सकते हैं और एम्बुलेंस भी गांव में नहीं जा सकती है. इसलिए ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता मिलने पर ही वह वोट देंगे. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर रास्ते की मांग की थी, लेकिन आज तक रास्ता नहीं मिला. उधर प्रशासन समझाइश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details