राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: पुलिस द्वारा युवक को बर्बरता से पीटने का वीडियो वायरल - Police beat up the young man

अजमेर में पुलिस की ओर से एक व्यक्ति को बर्बरता से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति को मानसिक रोगी बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी वीडियो को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं.

पुलिस ने युवक को बर्बरता से पीटा, Policemen brutally beaten the young man
पुलिसकर्मियों ने युवक को बर्बरता से पीटा

By

Published : Mar 13, 2020, 4:10 PM IST

अजमेर. जिला में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस के कुछ जवान एक व्यक्ति को जो नग्न अवस्था में है उसे डंडों से मारते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. लेकिन पुलिस युवक की जमकर पिटाई कर रही है.

पुलिस ने युवक को बर्बरता से पीटा, वीडियो VIRAL

वायरल वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि जिस युवक को पुलिस बर्बरता से मार रही है, वह मानसिक रोगी है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने वीडियो को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें-नामांकन के लिए विधानसभा पहुंचे केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी का CM गहलोत ने किया स्वागत

वहीं, जब इस पूरे मामले में एसपी से मीडिया ने जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. एसपी ने कहा कि वह व्यक्ति आदतन नशेड़ी है. जिसके चलते पुलिस उसे वहां से ले जाने का प्रयास कर रही थी.

(नोटः ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

ABOUT THE AUTHOR

...view details