अजमेर.धार्मिक और पर्यटन नगरी होने के कारण अजमेर देश के संवेदनशील शहरों में शुमार है. पिछले एक माह से caa के समर्थन और विरोध में यहां कई आंदोलन हुए हैं. अभी भी जारी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण और भड़काऊ पोस्ट की रोकथाम के लिए पुलिस निगरानी रखे हुए हैं. वहीं थानों के स्टॉफ आमजन के बीच जाकर मुद्दे की संवेदनशीलता के बारे में लोगों को बता रहे हैं. अजमेर रेंज के आईजी संजीव नार्राजरी ने बताया कि अजमेर में नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून को लेकर विरोध जारी है.
लेकिन पहले की अपेक्षा विरोध और आंदोलन में शामिल लोगों की संख्या कम है. सोशल मीडिया पर गलत अफवाह और भड़काऊ पोस्ट को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है. बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस भी आमजन को गलत पोस्ट नहीं डालने के बारे में समझा रही है. वहीं सभी थानों के स्टाफ को निर्देश भी दिए गए हैं कि वे कानून व्यवस्था और अन्य कार्यों के हिसाब से जब लोगों के बीच आए तो मुद्दे की संवेदनशीलता के बारे में लोगों को समझाएं.