राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : पुलिस ने कोरियर व होम डिलीवरी प्रोडक्ट बेचने वालों पर कसा शिकंजा

अजमेर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस ने इलाके में वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज पुलिस ने आरके पुरम कॉलोनी में प्रोडक्ट डिलीवरी करने वाले लोगों की जांच की.

होम डिलीवरी प्रोडक्ट बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा

By

Published : Jun 26, 2019, 11:35 PM IST

अजमेर. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर बुधवार को कुरियर की होम डिलीवरी करने वाले सहित उन तमाम लोगों की वेरिफिकेशन को लेकर भारी पुलिस जाप्ता आरके पुरम कॉलोनी में पहुंचा. जहां घर-घर जाकर प्रोडक्ट डिलीवरी करने वाले और सामान बेचने वाले लोगों की वेरिफिकेशन की.

होम डिलीवरी प्रोडक्ट बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा

अजमेर की गंज थाना व क्रिस्चियन गंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उन तमाम जगहों पर जाकर पुलिस ने जानकारी जुटाई जो घर-घर प्रोडक्ट वितरण का कार्य करते हैं. दोनों थानों की टीमों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उन सभी लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है जो घर-घर जाकर प्रोडक्ट की डिलीवरी करते हैं.

गौरतलब है कि पूर्व में अजमेर शहर में कई ऐसी वारदातें सामने आई थीं, जहां आरोपी कुरियर देने के बहाने से या कोई प्रोडक्ट बेचने के बहाने से घर में दाखिल होकर लूट व डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. बताया जा रहा है कि अभी तक करीब 25 लोगों से पुलिस वेरिफिकेशन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही जिन कर्मचारियों का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है उन्हें वेरीफिकेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं. थाना अधिकारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 300 से 400 लड़के होम डिलीवरी का कार्य करते हैं, जिनकी वेरिफिकेशन करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details