अजमेर.रामगंज थाना इलाके में पुलिस अवैध खनन को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह कार्रवाई एसडीएम आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर रामगंज थाना क्षेत्र स्थित दौराई इलाके में की गई है. इस दौरान सीओ साउथ भी मौके पर मौजूद रहे. कार्रवाई के दौरान अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं. वहीं बजरी के चार ढेर खनिज विभाग ने सीज किए हैं.
अजमेर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - बजरी
अजमेर में अवैध खनन को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
सीओ साउथ हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध बजरी को लेकर काफी शिकायतें मिल रही है. जिस पर शुक्रवार को अजमेर एसडीएम द्वारा कार्रवाई की गई. मौके से करीब 6 अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकले. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. कार्रवाई के दौरान अवैध बजरी के तीन से चार ढेर सीज किए गए हैं. जिसे खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा की जा रही है.
बता दें कि जिले में अवैध बजरी का व्यापार धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है. दौराई में पुलिस विभाग की कार्रवाई में उजागर अवैध खनन इस बात का उदाहरण है. अब देखना होगा कि प्रशासन मामले में आरोपी खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई करता है.