राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: पिस्टल की नोक पर लूटी कार, आरोपी फरार - Car robbed at gunpoint in ajmer

अजमेर के भिनाय में पिस्टल की नोक पर कार लूटने का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर रात को बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर उसकी अल्टो कार लूट ली. पुलिस ने अल्टो कार को कुछ ही घंटों के बाद बरामद कर लिया. लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Car robbed in Bhinay,  Car robbed at gunpoint
पिस्टल की नोक पर लूटी कार

By

Published : Aug 1, 2020, 9:12 PM IST

भिनाय (अजमेर).जिले में पिस्तौल की नोक पर कार लूटने का मामला सामने आया है. दो बाइक सवार बदमाशों ने भिनाय में एक व्यक्ति से मारपीट की और फिर उसकी कार लेकर फरार हो गए. वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने लूटी गई अल्टो कार बरामद कर लिया. लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार को देर रात एक व्यक्ति अपनी अल्टो कार से जा रहा था. तभी भिनाय के चापानेरी गांव के पास बदमाशों ने कार चालक को पिस्टल दिखाकर रोका और उसके साथ मारपीट की. बदमाशों ने पीड़ित को पिस्टल दिखाई और कार लेकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकाबंदी की. लेकिन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी. लेकिन वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने चोरी की गई अल्टो कार बरामद कर ली. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें:भीलवाड़ा में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार, 12 वाहन बरामद

भिनाय थाना अधिकारी नीतू राठौड़ के बताया कि एक व्यक्ति के साथ दो बदमाश जो मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने थाना क्षेत्र के देवलियकला व चापानेरी गांव में के पास देर रात मारपीट की और पिस्टल दिखाकर उसकी कार ले कर फरार हो गए. घटना शुक्रवार देर रात की है. पुलिस ने चोरी की हुई अल्टो कार बरामद कर ली है. पुलिस ने अल्टो कार को बोराड़ा थाना क्षेत्र से बरामद किया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details