राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fake mobile accessories seized: ब्रांडेंड कंपनी की लाखों की नकली मोबाइल एक्सेसरीज दुकान से की जब्त - नकली मोबाइल एक्सेसरीज जब्त

अजमेर में कॉपीराइट एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने एक दुकान पर छापा मारा. यहां एक ब्रांडेड कंपनी की लाखों की नकली एक्सेसरीज बरामद की गई.

Fake mobile accessories seized
ब्रांडेंड कंपनी की लाखों की नकली मोबाइल एक्सेसरीज दुकान से की जब्त

By

Published : May 24, 2023, 7:26 PM IST

अजमेर.शहर की एक दुकान से लाखों की नकली मोबाइल एक्सेसरीज जब्त की गई हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई कॉपीराइट एक्ट में दर्ज केस के चलते की है. कार्रवाई में 30 से 35 लाख रुपए की नकली मोबाइल एक्सेसरीज बरामद की गई.

कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार दहिया और गोविंद कसाना ने बताया कि गणपति एक्सेसरीज से 30 से 35 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है. सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर एप्पल कंपनी की डुप्लीकेट एक्सेसरीज दुकान पर बिक रही है. कार्रवाई से पहले सूचना की पुष्टि की गई. पहले दुकान से एप्पल कंपनी की अलग-अलग कुछ एक्सेसरीज खरीदी गई. मामले की पुष्टि होने के बाद क्लॉक टॉवर थाना पुलिस की मदद से दुकान पर छापा मारा गया. दुकानदार एप्पल कंपनी के ट्रेडमार्क के नाम से डुप्लीकेट एक्सेसरीज बेच रहा था.

पढ़ेंःThug Arrested in Jaipur : ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार...93 नकली Mobile बरामद

नोएडा से आए साईं कृपा एसोसिएट कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार ने बताया कि दुकान से बरामद एक्सेसरीज में बड्स, वॉच, इयर फोन, डाटा केबल, चार्जर, मोबाइल कवर समेत कई डुप्लीकेट एक्सेसरीज बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रेडमार्क का गलत उपयोग का यह मामला है. कॉपीराइट एक्ट के तहत दुकान मालिक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

पढ़ेंःFraudery on electronic items in Barmer : नामी कंपनी का स्टीकर लगाकर लोकल सामान बेचता था होलसेल व्यापारी, लाखों का माल जब्त

कंपनी प्रतिनिधि से मिली थी शिकायतः क्लॉक टावर थाने के सब इंस्पेक्टर केसाराम ने बताया कि नोएडा की साईं कृपा एसोसिएट कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार से शिकायत मिली थी कि पड़ाव क्षेत्र में गणपति एक्सेसरीज पर डुप्लीकेट एक्सेसरीज बड़े पैमाने पर बेची जाती है. इस पर पुलिस की टीम के साथ कंपनी प्रतिनिधियों ने पड़ाव में दुकान पर पहुंचकर छापा मारा. पुलिस के सहयोग से कंपनी प्रतिनिधियों ने दुकान के भीतर से बड़े पैमाने पर नकली एक्सेसरीज जब्त की है. कंपनी प्रतिनिधियों की ओर से अग्रिम रिपोर्ट मिलने के बाद नियम के अनुसार दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details