अजमेर. जिले के परबतसर इलाके के किशनगढ़ मेगा हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज गति से आ रहे टेलर ने पुलिस की बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में बैठे परबतसर थानाधिकारी सुमेर सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
अजमेर: बोलेरो और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, परबतसर थानाधिकारी की मौत - थानाधिकारी
अजमेर में किशनगढ़ मेगा हाईवे पर टेलर ने पुलिस की बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में परबतसर थानाधिकारी सुमेर सिंह की मौत हो गई है.
बोलेरो और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत
हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में परबतसर थाने से हार्डकोर अपराधियों को ले जाया जा रहा था. तभी एस्कॉर्ट कर रही बोलेरो कार को ट्रेलर ने अपना निशाना बना डाला और गाड़ी में बैठे थानेदार सुमेर सिंह की मौत हो गई. वहीं अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
थानाधिकारी सुमेर सिंह की मौत को लेकर पुलिस जगत में शोक की लहर है. मृतक थानाधिकारी सुमेर सिंह इससे पहले अजमेर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और फिलहाल परबतसर थाने में तैनात थे. पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है.