राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: पुलिस के साथ जुड़े 60 स्वयं सेवी युवा, पुलिस मित्र बनकर करेंगे काम

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पुष्कर में पुलिस मित्रों का विस्तार किया गया है. अब पुलिस मित्र बेड़े में 5 युवतियों सहित कुल 60 वॉलिंटियर हो गए है.

पुष्कर न्यूज  अजमेर न्यूज  कोरोना महामारी  पुष्कर में पुलिस मित्रों की शपथ  Oath of police mitra in Pushkar
पुलिस मित्रों की शपथ

By

Published : May 17, 2021, 4:06 PM IST

पुष्कर (अजमेर). कोरोना की पहली लहर में पुष्कर और ग्रामीण अंचल क्षेत्र में सराहनीय सेवा देने वाली टीम पुलिस मित्र का दूसरी लहर को देखते हुए विस्तार किया गया है. सोमवार को पुष्कर थाने में आयोजित एक कार्यक्रम में सीओ ग्रामीण पार्थ शर्मा ने पुलिस मित्र बेड़े से जुड़े 4 युवतियों सहित कुल 40 नए वॉलिंटियर को सेवाभाव की शपथ दिलाई.

सीआई राजेश मीणा ने बताया कि अब पुलिस मित्र बेड़े में 5 युवतियों सहित कुल 60 वॉलिंटियर हो गए है. वर्तमान में जिस तरह कोरोना महामारी गावों में पाव पसार रहा है ऐसे में पुलिस मित्र की भूमिका बहुत उपयोगी हो सकती है. वही ताऊ ते तूफान संभावित खतरे पर भी यह जवान अपनी भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा पुलिस के साथ मिलकर कोरोना जनजागरूकता कार्यक्रमों को भी गति प्रदान करेंगे.

पढ़ें-अजमेर : स्टाइपेंड सहित अन्य मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

सीओ ग्रामीण पार्थ शर्मा ने नए पुलिस मित्रों के साथ वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये. पुलिस मित्र टीम इंचार्ज अमित भट्ट ने बताया कि टीम के विस्तार से टीम को नई ऊर्जा मिलेगी और सभी वॉलिंटियर अपने पूरे मनोयोग से सेवाकार्यों में जुटेंगे. गौरतलब है कि टीम लगभग डेढ़ साल से पुष्कर क्षेत्र में वनीय जीवों को नया जीवन प्रदान करने सहित दूसरे रेस्क्यू ऑपरेशन को कुशलता के साथ अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details