राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन नहीं किया तो बनना पड़ सकता है 'मुर्गा'

अजमेर के केकड़ी के बाजारों में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए बेरिकेटिंग की गई है, लेकिन कुछ लोग छोटी गलियों में वाहनों को दौड़ाते हुए नजर आए. ऐसे लोगों को सबक सिखाते हुए केकड़ी पुलिस ने उन्हें मुर्गा बनने की सजा दी.

केकड़ी अजमेर की खबर, kekdi ajmer latest news, ajmer latest news,  कोरोना वायरस, कोविड 19
लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों को बनाया जा रहा मुर्गा

By

Published : Mar 29, 2020, 8:51 PM IST

केकड़ी (अजमेर). कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के लाॅकडाउन के आदेशों की पालना करवाने की कोशिश में पुलिस और प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है. वहीं रविवार को केकड़ी के बाजारों में आवश्यक सामग्री खरीदने की छूट दी गई. लेकिन कुछ लोग यहां बेवजह गेड़ी मारते नजर आए. जिनके खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें मुर्गा बनाया.

लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों को बनाया जा रहा मुर्गा

उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रविवार को बाहर से आए करीब 230 लोगों को आइसोलेशन पर रखा गया है. केकड़ी क्षेत्र में खाद्य सामग्री बांटने सहित अन्य व्यवस्थाएं जारी हैं. वहीं थानाप्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए पुलिस का जाब्ता सभी मुख्य चौराहों पर तैनात है. मोबाइल टीमें भी लाॅकडाउन का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं.

यह भी पढ़ें :कोरोना : केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में खाद्य, दवा और ऊर्जा उत्पादों पर हुई चर्चा

200 मजदूरों को खिलाया खाना

उन्होंने बताया कि यूपी, बिहार और एमपी के मजदूरों का लगातार पलायन जारी है. जिसके चलते सड़कों पर मजदूरों का रेला लगा हुआ है. केकड़ी में मीडिया और पुलिस के सहयोग से इन पलायन करने वाले मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है. मजदूरों को खाना खिलाने के बाद इनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी कराई जा रही है. इस दौरान शनि महाराज के मंदिर के पास करीब 200 लोगों को भोजन कराया गया. पुलिस के जवानों सहित मीडियाकर्मियों ने भी पलायन करने वाले मजदूरों को खाना परोसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details