केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में दीपावली के दूसरे दिन निकलने वाली घास भैरू की सवारी निकालने की कोरोना को देखते हुए मनाही थी. रविवार को देर रात हुंड़दंगी तत्व सवारी निकालने की जिद पकड़ ली. जिसके बाद पुलिस ने लाठी भांजकर सबको मौके से खदेड़ा.
बता दें कि केकड़ी मे घास भैरू की सवारी के दौरान एक-दूसरे पर खतरनाक पटाखे फेंके जाते हैं. जिससे सैकड़ों लोग झुलस जाते हैं. परंपरा की आड़ में असामाजिक तत्वों ने इसे बदरंग परंपरा बना दिया है. पुरे प्रदेश में यह अंगारों की होली के नाम से प्रसिद्ध है. इस बार कोरोना के चलते घांस भैरू की सवारी पर रोक लगा दी थी. पुलिस ने भी इस की सख्ती से पालना कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया.
यह भी पढ़ें.प्रतापगढ़: देवपुरा गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल, पुलिस जीप पर भी पथराव