नसीराबाद (अजमेर).जिले में लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है. पुलिस घर से बेवजह बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती बरत रही है. सिटी थाना पुलिस ने 2 वाहन जब्त किये तथा 3 वाहनों के चालान काटे. सदर थाना में जब्त दोपहिया वाहनों की संख्या डेढ़ दर्जन के लगभग है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध का आंकड़ा बुधवार को 38 पहुंच गया.
लॉक डाउन के दौरान एस डी एम राकेश गुप्ता , तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा , नायब तहसीलदार जीवराज परिहार, डिप्टी पुलिस ब्रिजमोहन असवाल और सिटी थाना सी आई लक्षमण सिंह नाथावत ने क्षेत्र के निवासियों से आग्रह किया है कि पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें.
वहीं छावनी परिषद ने बुधवार को किराना और दूध प्रतिष्ठानों के बाहर ग्राहक को 1 मीटर की निर्धारित दुरी पर खड़े किये जाने के लिये मार्किंग की है, जिससे की भीड़ एकत्रित नहीं हो. पढ़ें:एक्शन मोड में गहलोत सरकार, डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई
इस दौरान कस्बे के दुकानदारों ने भी सहयोग करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं और कस्बे के गली मोहल्ले और बाजार में पुलिस जाब्ता और पुलिस कर्मी तैनात रहने से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और गली मोहल्ले सुने नजर आये.
सिटी थाना यातायात प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आमजन को निजी वाहन नहीं चलाने की लिए सजग किया गया और आवश्यक कार्यों के लिए निकले लोगों के वाहनों को हिदायत देकर छोड़ा गया. जिन्होंने सरकार द्वारा जारी निर्देशों का उलंघन किया उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 2 वाहनों को जब्त किया और 3 वाहनों के चालान काटे गये.
पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: मास्क नहीं मिल रहे तो निराश ना हों, ईटीवी भारत पर जानिए घर पर मास्क बनाने का तरीका...
वहीं दूसरी और कोटा रोड स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर विनय कपूर ने कोरोना सक्रंमण से सम्बन्धित किसी भी भ्रामक अफवाह से सजग रहने का आम जन से आग्रह करते हुए बताया कि बुधवार तक कुल 38 संदिग्ध है जो की सभी होम आइसोलेशन में है.