राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: दरगाह थाना पुलिस ने दी सटोरियों की फड़ पर दबिश, चार आरोपी गिरफ्तार - Ajmer Hindi News

अजमेर में पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार 600 रुपए बरामद किए हैं. साथ ही उनके पास से सट्टे की पर्ची बरामद की है.

arrested 4 bookies in Ajmer, अजमेर न्यूज
अजमेर में 4 सटोरी गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 1:57 PM IST

अजमेर.दरगाह थाना पुलिस ने जुए की फड़ पर कार्रवाई करते हुए मधुशाह गली से कुख्यात सटोरी के सट्टे की फड़ पर दबिश दी है. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई में कुख्यात सटोरियों पुलिस के हाथ नहीं लग पाए. पुलिस ने मौके से सट्टा पर्ची पर दांव लगाते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

अजमेर में 4 सटोरी गिरफ्तार

दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार मधुशाला गली में ख्यात सटोरिए रमेश सिंधी की फड़ पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी है. दबिश के दौरान अफरा- तफरी में कुछ सटोरिए भागने में कामयाब हो गए. जिसमें से चार लोगों को पुलिस ने सट्टे का दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार 600 की रकम और सट्टे की पर्ची को भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें.इफको के क्षेत्रीय अधिकारी से मारपीट मामले में 5 आरोपी पुलिस हिरासत में, पत्नी से अवैध संबंध के चलते दी थी सुपारी

पुलिस की और से पकड़े गए सटोरियों में ब्यावर नारायण कॉलोनी हाल मधुशाह गली निवासी राजेंद्र प्रजापति उर्फ राजू प्रजापति, बिहार पूर्णिया हाल इमामबाड़ा निवासी अजगर, शास्त्री नगर निवासी फूलचंद माली और छोटी नागफणी निवासी निजाम को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

क्लॉक टावर थाना में भी हुई कार्रवाई

क्लॉक टावर थाना पुलिस ने भी सट्टे खाई वाली करते हुए सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से सट्टा पर्ची और सट्टे की रकम को बरामद करते हुए जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. थाना प्रभारी दिनेश कुमावत के अनुसार सट्टे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई कार्यवाही में केसरगंज ईदगाह सब्जी मंडी में सट्टा पर्ची के खाई वाली कर रहे प्रदीप जाटव को गिरफ्तार किया है.

शराब की दुकान खोलने से गुस्साएं लोगों ने की तोड़फोड़

शराब की दुकान पर लोगों का हंगामा

अजमेर नगर निगम की महापौर बृजलता हाडा के वार्ड में शराब की दुकान खोलने को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा रोष व्याप्त हो गया है. क्षेत्रवासियों ने शराब की दुकान पर भी गुस्से में आकर तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें.अवैध शराब के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई, 23 कार्टन शराब बरामद

क्षेत्रवासियों का कहना है कि अमरदीप गैस एजेंसी के पास गहलोतो की डूंगरी क्षेत्र में शराब की दुकान खोली जा रही है. जिसका वह विरोध कर रहे हैं. उन्होंने उस दुकान को किराए पर देने वाले मकान मालिक से भी इस बारे में बात की तो उसने भी दुकान खोलने से रोकने के लिए मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने शराब की दुकान के मालिक से भी क्षेत्र में दुकान नहीं खोलने को लेकर गुजारिश की लेकिन वह भी इसके लिए राजी नहीं हुआ. गुस्से में आकर लोगों ने ना सिर्फ शराब की दुकान में तोड़फोड़ की बल्कि दुकान के मालिक के साथ भी मारपीट की है.

इस दौरान गुस्साए कुछ लोगों ने दुकान के होर्डिंग्स में भी आग लगा दी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दुकानदार ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. दुकानदार का कहना है शराब की दुकान खोलने के लिए ना सिर्फ करोड़ों रुपए का भुगतान करना पड़ता है बल्कि लाइसेंस हासिल करने के लिए भी एक लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. अब ऐसे में सिर्फ कुछ लोगों के विरोध करने पर वह अपनी दुकान बंद नहीं कर सकता. पुलिस की ओर से तत्काल की गई कार्यवाही के लिए उसने पुलिस प्रशासन का आभार भी जताया है.

मारपीट और तोड़फोड़ का लगाया आरोप

ठेकेदार महेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र वासियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अभद्रता और मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ भी की है. वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें आबकारी विभाग से अनुज्ञा पत्र मिलने के बाद ही ठेका खोला गया है, उसने मामले में अलवर गेट थाने में इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत भी दी है.

यह भी पढ़ें.डूंगरपुर: घर के अंदर तहखाना में छुपाकर रखे 52 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

ठेका खुला मेयर के घर के पास

प्रदर्शन के दौरान यह भी सामने आया कि शराब का ठेका पहले धोला भाटा टेंपो स्टैंड के पास खोला जाना था लेकिन मेयर और वार्ड पार्षद ब्रज लता हाडा का मकान नजदीक होने पर टिका नतरंग लगाने की नसीहत मिलने के बाद ठेकेदार ने में उपाले लिंक रोड चुना कथित तौर पर मेयर के आदेश पर ठेकेदार ने मेमो लिंक रोड पर इसे शिफ्ट किया है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details