अजमेर. अजमेर में इंडिया मोटर चौराहे के समीप 20 अक्टूबर को गुजराती पेट्रोल पंप पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में वारदात के 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस फायरिंग करने वाले नकाबपोश बदमाशों की पहचान नही कर पाई है. अजमेर में 20 अक्टूबर को शहर के बीचोबीच इंडिया मोटर चौराहे के समीप गुजराती पेट्रोल पंप पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों में दहशत है. पुलिस अलग-अलग कोण से मामले की जांच कर रही है.
इसमें कारोबारी विवाद एवं पारिवारिक संपत्ति विवाद भी शामिल है. हालांकि, पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र नमन गर्ग ने किसी भी तरह का विवाद या लेनदेन में विवाद का हवाला नहीं दिया है. गर्ग ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से मांगने की बात कही थी. संदिग्ध लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ कर रही है.
पढ़ें.SP ऑफिस में Family Drama: साले से पीछा छुड़ा दफ्तर में जा घुसा जीजा...पकड़ कर ले गई पुलिस
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज में बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए साफ नजर आ रहा है. लेकिन बदमाश ने काले कपड़े से अपना मुंह ढक रखा था इस कारण उसकी पहचान करने में पुलिस को परेशानी हो रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से जयपुर रोड की ओर निकले थे. अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे बस स्टैंड चौराहे पर लगे हुए हैं. वहीं शहर के बाहर टोल नाकों पर भी सीसीटीवी फुटेज लगे हुए हैं. पुलिस इन तमाम जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें.नामी ऑटोमोबाइल फर्म की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर 49.25 लाख रुपए की ठगी, दो साइबर ठग गिरफ्तार
ऐसे हुई थी वारदात
अजमेर में 20 अक्टूबर को गुजराती पेट्रोल पर रात को दो बदमाश बाइक से आते हैं. एक बदमाश बाइक पर पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा हो जाता है. वही दूसरा बदमाश तेजी से केबिन की ओर बढ़ता है. केबिन पर लगे कांच के सामने रखकर पीछे से पिस्टल निकालता है. सामने की ओर तान देता है. बदमाश फायरिंग के लिए ट्रिगर दबाता है. लेकिन गोली नहीं चलती है. इसके बाद बदमाश दोबारा ट्रिगर दबाता है और गोली पिस्टल से निकलकर कांच में सुराग करते हुए केबिन की पिछली दीवार में धंस जाती है. इस दौरान ही केबिन में मौजूद पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र नमन गर्ग के सिर पर कांच का टुकड़ा उछलकर जोर से लगता है जिससे वह लहूलुहान हो जाता है.
चोट लगने के बाद नमन गर्ग टेबल के पीछे छिप जाता है. बदमाश दूसरा फायर करता है जिससे गोली नमन गर्ग के समीप से होकर केबिन की पिछली दीवार में धंस जाती है. इसके बाद बदमाश उल्टे पैर पीछे की ओर आता है और सामने की ओर केबिन में एक और फायर करता है. अचानक हुए इस घटनाक्रम से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच जाती है.