केकड़ी (अजमेर).आमतौर पर देखा गया है कि पुलिस का रवैया आम लोगों के प्रति सख्त रहता है. लेकिन केकड़ी पुलिस ने बुधवार को नव वर्ष पर गरीब और असहाय लोगों को उपहार बांटकर एक नई मिसाल कायम की है. केकड़ी एडिशनल एसपी जय नारायण मीणा, पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा, थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने पुलिस जाब्ते के साथ शहर के घंटाघर पर पहुंचकर करीब 100 लोगों को ऊनी कंबल वितरित किए.
बता दें कि असहाय, गरीब लोग इस भीषण सर्दी के दौर में पुलिस के हाथों कंबल पाकर खुश नजर आए. जहां एक ओर मुफलिस और मजलूम लोग अपनी जिंदगी के लिये सहारे ढूंढ रहे है. वहीं दूसरी ओर शहर की पुलिस इस दिशा में अपनी संवेदना को गरीबों की सेवा में इस्तेमाल कर रही हैं. जिसकी शहर वासियों ने प्रशंसा की है. पुलिस के प्रयासों की बात करते हुए कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी की निर्मम और निष्ठुर समझी जाने वाली पुलिस भी इतनी दयालु हो जाएगी. अधिकारी और जवानों ने अपने-अपने स्तर पर सामान खरीद कर गरीब लोगों को बांटे.