राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केकड़ी में लोगों ने खेली अंगारों की होली, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा - Ajmer news

केकड़ी में अंगारों की होली की खतरनाक परंपरा रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. बाजार में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

kekri news, Ajmer news
केकड़ी में अंगारों की होली

By

Published : Nov 5, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 10:17 PM IST

केकड़ी (अजमेर). गोवर्धन पूजा के अवसर पर केकड़ी में अंगारों की होली खेलने की परंपरा है. इस खतरनाक परंपरा में असमाजिक तत्व एक दूसरे पर पटाखे फेंकते हैं. ऐसे में एक बार फिर क्षेत्र में लोगों पर खतरनाक पटाखे फेंकें. जिसके बाद पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर लाठीचार्ज किया.

गोवर्धन पूजा की रात को घांस भैरू की सवारी के दौरान परंपरा की आड़ में लोग एक-दूसरे पर पटाखे फेंककर अंगारों की होली खेलते रहे. केकड़ी के लोग करीब तीन दशकों से गोवर्धन पर्व के अवसर पर जलते पटाखों को एक दूसरे पर फेंक कर आग और अंगारों का की इस खतरनाक परंपरा को निभा रहे हैं.

केकड़ी में अंगारों की होली खेलने पर लाठीचार्ज

एक दूसरे के ऊपर पटाखे फेंकने वाले इस खतरनाक खेल पर लोगों का कहना है कि इस खेल को खेल की तरह ही खेला जाना चाहिए. न कि किसी को विशेष नुकसान पहुंचाकर इसका मजा लिया जाए. इस बार प्रशासन की और से घांस भैरू की सवारी पर कोरोना गाइडलाईन के चलते रोक लगी हुई थी. लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद लोगों ने घांस भैरू की सवारी निकाली. घांस भैरू की सवारी के दौरान पुलिस प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर लाठीचार्ज कर के मौके से खदेड़ा.

यह भी पढ़ें.350 वर्ष पुरानी परंपरा अनुसार श्रीनाथजी में धूमधाम से मनाया दीपोत्सव, आज आदिवासी लूटेंगे अन्नकूट

घांस भैरू की सवारी के दौरान युवाओं ने एक दूसरे पर जमकर खतरनाक पटाखे फेंके. प्रशासन और पुलिस की सख्ती के चलते माहौल में काफी नरमी रही लेकिन फिर भी युवा वर्ग पटाखों को जलाकर एक दूसरे पर फेंकने से बाज नहीं आया. घांस भैरू की सवारी के दौरान पुलिस प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर लाठीचार्ज कर के मौके से खदेड़ा. घास भैरू की सवारी के दौरान पटाखों की आतिशबाजी से कई लोग झुलस गए.

Last Updated : Nov 5, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details