ब्यावर (अजमेर). जिले में अवैध शराब के खिलाफ ब्यावर आबकारी और जवाजा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 800 लीटर वॉश नष्ट किया. इस दौरान चार सुलगती भट्टियां नष्ट की गई है. जानकारी के अनुसार भरतपुर शराब दुखांतिका के बाद सोमवार को तहसीलदार ब्यावर प्रदीप कुमार मालवीय के नेतृत्व में जवाजा क्षेत्र के शेरो का बाला गांव के जंगल और तालाब क्षेत्र में दबिश दी गई है.
जहां मौके पर चार जगह भट्टियां सुलगती मिली और वहां पर वॉश का निर्माण किया जा रहा था. तालाब के पानी में तलाशी के दौरान अवैध हथकढ़ शराब से भरे ड्रम मिले हैं. पुलिस ने मौके पर करीब 800 लीटर वॉश को बहाकर नष्ट किया है. साथ ही भट्टियों को भी तोड़ा है, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी जंगलों में भागे.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: झोपड़ी से जेवर और मोबाइल शॉप से हजारों के मोबाइल और उपकरण चोरी