राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: ब्यावर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, 800 लीटर वॉश किया नष्ट - अजमेर में अवैध शराब मामला

अजमेर के ब्यावर में सोमवार को आबकारी और जवाजा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 800 लीटर वॉश नष्ट किया. इस दौरान चार भट्टियां भी नष्ट की गई है.

ajmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अजमेर न्यूज
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान

By

Published : Jan 18, 2021, 5:00 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले में अवैध शराब के खिलाफ ब्यावर आबकारी और जवाजा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 800 लीटर वॉश नष्ट किया. इस दौरान चार सुलगती भट्टियां नष्ट की गई है. जानकारी के अनुसार भरतपुर शराब दुखांतिका के बाद सोमवार को तहसीलदार ब्यावर प्रदीप कुमार मालवीय के नेतृत्व में जवाजा क्षेत्र के शेरो का बाला गांव के जंगल और तालाब क्षेत्र में दबिश दी गई है.

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान

जहां मौके पर चार जगह भट्टियां सुलगती मिली और वहां पर वॉश का निर्माण किया जा रहा था. तालाब के पानी में तलाशी के दौरान अवैध हथकढ़ शराब से भरे ड्रम मिले हैं. पुलिस ने मौके पर करीब 800 लीटर वॉश को बहाकर नष्ट किया है. साथ ही भट्टियों को भी तोड़ा है, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी जंगलों में भागे.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: झोपड़ी से जेवर और मोबाइल शॉप से हजारों के मोबाइल और उपकरण चोरी

जिनकी तलाश की गई, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. कार्रवाई के दौरान जवाजा थाना प्रभारी महावीर मीणा, आबकारी थाना प्रभारी हरस्वरूप सिंह मय टीम के मौजूद रहे. आबाकारी थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई आगामी 30 जनवरी तक जारी रहेगी.

अलवर: किशनगढ़बास में हथकड़ शराब बनाने वाली पांच भट्ठियों सहित 5 हजार लीटर वॉश नष्ट

किशनगढ़बास एरिया के अंतर्गत आने वाले खैरथल थाना पुलिस ने हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब बनाने की पांच भट्ठियां और 5 हजार लीटर वॉश नष्ट किया है. फिलहाल, पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने यह कार्रवाई दोहड़ा गांव में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details