राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस का 'चाइनीज मांझा' मिशन, 2 गिरफ्तार, भारी मात्रा में मांझा जब्त

बारां के अंता में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों पर नकेल कसते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया है.

Chinese manja mission seized, पुलिस का चाइनीज मांजा मिशन, भारी मात्रा में मांजा जब्त
पुलिस का 'चाइनीज मांझा' मिशन

By

Published : Dec 26, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 3:25 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में पुलिस ने चाइनीज मांझे के कारण हो रही घटनाओं को देखते हुए चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. पुलिस ने 2 व्यक्तियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया है.

पुलिस का 'चाइनीज मांझा' मिशन

जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने चाइनीज मांझा पर बेन लगाया है. साथ ही चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. जिससे चाइनीज मांझे के कारण होने वाली घटनाओं से आमजन को राहत मिल सके.

दूसरी ओर कस्बे में कई जगह छोटी-छोटी दुकानों पर बैन के बावजूद सरेआम चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है. अब तक चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण दुकानदारों के होसले बुलंद हो रहे हैं और इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ेंः विनती सुनो सरकार: 15 साल के दिव्यांग को मदद की दरकार, दर-दर ठोकर खा रहा परिवार

पुलिस एएसआई उत्तम सिंह ने बताया, कि जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 युवकों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा पकड़ा गया है. चाइनीज मांझे पर लगाए गए बैन के बावजूद दुकानदार चाइनीज मांझा बेच रहे हैं. चाइनीज मांझे के कारण राजस्थान में कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं.

Last Updated : Dec 26, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details