राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में जुआरियों पर चला पुलिस का डंडा...22 लोग गिरफ्तार, रकम जब्त - अजमेर समाचार

सीओ साउथ हर्षवर्धन अग्रवाल ने जुए की फड़ पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके पर जुआ खेलते 22 से अधिक लोगों को गिरफ्तार. साथ ही करीब 75000 की नकदी भी जब्त की.

अजमेर में सट्टे-जुए के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 1, 2019, 9:34 PM IST

अजमेर. शहर में दिन पर दिन जुए की लत से समाज का काफी बुरा हाल हो रहा है. शनिवार को सीओ साउथ हर्षवर्धन अग्रवाल ने जुए की फड़ पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके पर जुआ खेलते 22 से अधिक लोगों को गिरफ्तार. साथ ही करीब 75000 की नकदी भी जब्त की.

दरअसल, पुलिस ने ये कार्रवाई अजमेर के डिग्गी चौक के नजदीक पन्नीग्राम चौक में नफीस चिश्ती के गेस्ट हाउस पर की. जहां जुआं खेलते हुए 22 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है. सीओ साउथ हर्षवर्धन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से सट्टे और जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर पन्नीग्राम चौक स्थित नफीस चिश्ती के गेस्ट हाउस पर शनिवार को दबिश दी गई है.

अजमेर में सट्टे-जुए के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बताया जाता है कि यहां रोज काफी संख्या में जुआरी पहुंचकर जुआ-सट्टा खेलते है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है और करीब 75000 की नकदी सहित कुछ लेन-देन का हिसाब की डायरियों को भी पकड़ा. साथ ही 22 से अधिक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details