राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीजा साला गए शिकार करने...किसान ने शिकार करने से किया मना तो मारी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

अजमेर जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ नसीराबाद हाईवे स्थित उदयपुर कला गांव क्षेत्र कुम्हारिया बेरा क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राहुल नायक उर्फ बाबू को गिरफ्तार (Police arrested one accused in farmer murder case) किया है.

Police arrested one accused in farmer murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 14, 2022, 6:55 PM IST

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ नसीराबाद हाईवे स्थित उदयपुर कला गांव क्षेत्र कुम्हारिया बेरा क्षेत्र में गुरुवार को खेत की रखवाली कर रहे किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राहुल नायक उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया (Police arrested one accused in farmer murder case) है. वहीं मामले में फरार नाबालिग आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.

जानकारी के अनुसार जीजा राहुल उर्फ बाबू अपने नाबालिग साले के साथ मृतक रंगलाल जाट के खेत की ओर से गुजर कर शिकार करने जा रहे थे, तभी रंगलाल जाट ने उन्हें खेत क्षेत्र में शिकार करने के लिए मना किया और मौके पर अपने छोटे भाई सुखलाल को भी बुला लिया. सुखलाल और रंगलाल जब दोनों से कहने लगे कि हमारे खेत से निकल जाए अगर ऐसा नहीं किया तो पुलिस को बुला लेंगे. इस बात से नाराज होकर नाबालिग ने साथ में लेकर आये टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया और अपने जीजा राहुल नायक के साथ मौके से फरार हो गया. चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने किसान रंगलाल जाट को मृत घोषित कर दिया.

पढ़े:Farmer Murder In Dungarpur: खेत से लौट रहे किसान को पड़ोसी युवक ने मारा लट्ठ, मौत

किसान की हत्या के मामले में सांसद भागीरथ चौधरी भाजपा युवा नेता विकास चौधरी पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया सहित बड़ी संख्या में किसान व मृतक के परिजन राजकीय अस्पताल में एकत्रित होकर मुआवजे की राशि की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. उपखंड अधिकारी परसारामराम सैनी सीओ सिटी मनीष शर्मा सीओ ग्रामीण लोकेंद्र दादरवाल सहित पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. उपखंड अधिकारी के समझाइस के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद जाकर परिजन मृतक 35 वर्षीय रंगलाल जाट के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राहुल उर्फ बाबूलाल को गिरफ्तार किया. आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस घटनास्थल लेकर पहुंची, जहां घटनास्थल से 1 किलोमीटर की दूरी पर आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने टोपीदार बंदूक बरामद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details