अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ नसीराबाद हाईवे स्थित उदयपुर कला गांव क्षेत्र कुम्हारिया बेरा क्षेत्र में गुरुवार को खेत की रखवाली कर रहे किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राहुल नायक उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया (Police arrested one accused in farmer murder case) है. वहीं मामले में फरार नाबालिग आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.
जानकारी के अनुसार जीजा राहुल उर्फ बाबू अपने नाबालिग साले के साथ मृतक रंगलाल जाट के खेत की ओर से गुजर कर शिकार करने जा रहे थे, तभी रंगलाल जाट ने उन्हें खेत क्षेत्र में शिकार करने के लिए मना किया और मौके पर अपने छोटे भाई सुखलाल को भी बुला लिया. सुखलाल और रंगलाल जब दोनों से कहने लगे कि हमारे खेत से निकल जाए अगर ऐसा नहीं किया तो पुलिस को बुला लेंगे. इस बात से नाराज होकर नाबालिग ने साथ में लेकर आये टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया और अपने जीजा राहुल नायक के साथ मौके से फरार हो गया. चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने किसान रंगलाल जाट को मृत घोषित कर दिया.