किशनगढ़ (अजमेर). क्षेत्र के गांधीनगर थाना पुलिस ने ग्यारह महीने से फरार लूट के अभियुक्त को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया हैं. मामले में पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी जुणदा, रूपनगढ़ निवासी किशनलाल ने 6 जुलाई 2020 को गांधीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था, उसने बताया था कि 4 जुलाई 2020 को उसके साथ रफीक उर्फ समीर, रॉकी और जितेन्द्र ने मारपीट कर मोबाइल और रुपये छीन लिए और मेरे साथ मारपीट कर मोबाइल और रुपये लेकर भाग गए.