राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

11 महीने से फरार लूट के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार - लूट के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजमेर के किशनगढ़ में बीते 11 महीने से लूट के अभियुक्त को आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां पुलिस अभियुक्त से पूछताछ में जुटी हुई है.

किशनगढ़ में लूट का आरोपी गिरफ्तार, Arrested for robbery in Kishangarh
किशनगढ़ में लूट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2021, 7:49 AM IST

किशनगढ़ (अजमेर). क्षेत्र के गांधीनगर थाना पुलिस ने ग्यारह महीने से फरार लूट के अभियुक्त को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया हैं. मामले में पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी जुणदा, रूपनगढ़ निवासी किशनलाल ने 6 जुलाई 2020 को गांधीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था, उसने बताया था कि 4 जुलाई 2020 को उसके साथ रफीक उर्फ समीर, रॉकी और जितेन्द्र ने मारपीट कर मोबाइल और रुपये छीन लिए और मेरे साथ मारपीट कर मोबाइल और रुपये लेकर भाग गए.

पढ़ें-आसाराम ने HC से मांगी दो महीने की अंतरिम जमानत, 13 मई को होगी सुनवाई

पुलिस ने 10 मई को आरोपी को थांवला नागौर निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू (21) पुत्र बुधाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सिटी भूपेंद्र शर्मा, गांधीनगर थाना प्रभारी विजय सिंह रावत, गोपाराम हेड कांस्टेबल, गिर्राज प्रसाद, अभय सिंह, रामनिवास, नंदाराम शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details