अजमेर. शहर के अलवर गेट थाना इलाके में जिला पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए T20 महिला वर्ल्ड कप के क्रिकेट पर चल रहे सट्टे पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि नाका मदार क्षेत्र में सट्टेबाजी की जा रही है. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अज्जू नाम के सटोरिये को गिरफ्तार किया है.
जिला स्पेशल टीम ने नाका मदार क्षेत्र में दबिश देकर कुख्यात सटोरिया अजय उर्फ अज्जू अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी T20 महिला वर्ल्ड कप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच पर क्रिकेट सट्टे की खाईवाली कर रहा था. साथ ही पुलिस ने आरोपी से क्रिकेट सट्टा का बड़ा हिसाब-किताब भी जब्त किया.
यह भी पढ़ें-808वें उर्स: 2 करोड़ 94 लाख में छूटा दरगाह में देग का ठेका