नसीराबाद (अजमेर).मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले बंदूक की नोक पर लूट की वारदात हुई थी. पुलिस ने लूटी हुई कार बरामद कर लिया है. साथ ही पिस्टल सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि जवाजा के राउतमाल हाल चुंगी नाका, ब्यावर निवासी चालक पुष्पेंद्र सिंह 21 जनवरी को सुबह 11 बजे ब्यावर बस स्टैंड से तीन लड़के अजमेर के लिए उसकी कार में सरवार होकर रवाना हो गए. मांगलियावास में अजमेरी गेट होटल के सामने लड़कों ने लघुशंका के बहाने गाड़ी को रुकवाया, तभी लड़कों ने कार चालक से मारपीट शुरू कर दी और उसके हाथ पैर स्कॉर्प से बांधकर गर्दन पर पिस्टल लगा दी. कार को वापस ब्यावर की तरफ ले गए और कार चालक युवक को रानी सागर गांव के पास फेक दिया.
आरोपियों ने मोबाइल फोन, 3500 की नकदी, लाइसेंस और अन्य कागजात लेकर भाग गए थे. घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई. मांगलियावास थाना अधिकारी रामचंद्र कुमावत, कांस्टेबल विनोद जाट, अरविंद, जोराराम, सांवरलाल, गिरधारी की अगुवाई में जांच दल का गठन किया गया. टीम ने बदमाश की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया.