किशनगढ़ (अजमेर). जिले के भील बस्ती क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते दो पड़ोसी आपस मे भीड़ गए. अचानक हुए झगड़े से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया. दोनों परिवार के लोगों में जमकर हाथापाई हुई. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मदनगज थाना प्रभारी रोशनलाल सामरिया मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां कार्रवाई करते हुए दोनों परिवार के 24 लोगों को हिरासत में लिया.
पड़ोसियों में हुई कहासुनी
जानकारी के अनुसार भील बस्ती में रहने वाले भवरलाल बागरिया और भवर सिंह भील का परिवार पड़ोसी है. किसी बात को लेकर दोनों परिवार के लोगों में कहासुनी हुई. जो कुछ देर में झगड़े में बदल गई. दोनों परिवार के लोगों में जमकर हाथापाई हुई. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. क्षेत्र में रहने वाले लोग जब बीच बचाव करने पहुंचे तो दोनों पड़ोसी उनसे भी उलझ गए और झगड़ने लगे.