अजमेर. अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने विवाहित महिला को लोन का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ क्षेत्र का निवासी है. पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि क्रिश्चियन गंज क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने 14 मार्च को 2023 को थाने में गणेश छिपा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़िता का कहना है कि वह घरों में काम करती है. कुछ माह पहले उसकी पहचान गणेश छिपा नाम के व्यक्ति से हुई. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि गणेश से उसने पति को लोन दिलाने की बात की थी. तब गणेश ने लोन दिलाने का उसे भरोसा दिलाया और वहीं पीड़िता से दस्तावेज भी ले लिये.
इस तरह से उसका पीड़िता के घर आना-जाना शुरू हो गया. पीड़िता का आरोप है कि गणेश छिपा 14 मार्च को उसके घर उस वक्त आया जब उसके पति घर पर मौजूद नहीं थे. इस दौरान आरोपी ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई थी. रेप के बाद आरोपी ने अपने मोबाइल पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो दिखा कर धमकी दी थी कि यदि किसी को बताया तो वह उसके पति को यह सब दिखा देगा. पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी गणेश ने ब्लैक मेलिंग करते हुए उससे खुद के और किसी अन्य के खाते में पैसे भी डलवाए. साथ ही आरोपी गणेश छिपा अक्सर उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.