अजमेर.पीएम नरेन्द्र मोदी कल यानी 31 मई को अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ साथ क्षेत्रवासियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि पीएम मोदी के अजमेर दौरे से मार्बल सीटी के नाम से मशहूर किशनगढ़ के एयरपोर्ट के नाम भी एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है. इसलिए एयरपोर्ट प्रशासन भी खुद पर गर्व कर रहा है.
पीएम मोदी का विशेष विमान कल यानी बुधवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेगा. किशनगढ़ एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना का बोइंग 737 विमान किशनगढ़ हवाईअड्डे पर कल यानी 31 मई को शाम सवा चार बजे लैंड होगा. यहां से पीएम मोदी पुष्कर के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए सीधी उड़ान भरेंगे. इसके पश्चात मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल ऐतिहासिक भव्य रैली के आयोजन स्थल अजमेर में स्थित कायड़ विश्राम स्थली जाएंगे. बता दें अभी तक किशनगढ़ हवाई अड्डे पर केवल छोटे विमान की ही लैंडिंग होती है. किशनगढ़ एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई करीब 6600 मीटर होने से यहां से छोटे विमान का ही संचालन होता है. किशनगढ़ एयरपोर्ट पर 90 सीट की क्षमता वाले विमान की अब तक लैंडिंग हो रही है. एटीआर या क्यू-400 विमानों की लेंडिंग हो पाती है. जबकि बोइंग 737 यात्री विमान में करीब 180 यात्रियों के बैठने की क्षमता है.
बता दें इससे पहले किशनगढ़ में बोइंग विमान की लैंडिंग कभी नहीं हुई थी. पीएम मोदी की अजमेर यात्रा किशनगढ़ के लिए भी ऐतिहासिक पल साबित होगा. इसके साथ ही किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए भी ये शुभ संकेत है. भविष्य में किशनगढ़ एयरपोर्ट पर बड़े विमान की आवाजाही की आस जगी है. पीएम मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर करीब 4:15 पर विशेष विमान से पहुंचेंगे. पुष्कर में ब्रह्मा जी के दर्शन के बाद अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में सरकार की 9 साल बेमिसाल आम सभा को संबोधित कर किशनगढ़ एयरपोर्ट पर वापस पहुंचेंगे. किशनगढ़ से शाम 7:15 बजे पीएम मोदी बोइंग विमान से दिल्ली वापसी के लिए उड़ान भरेंगे.