अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में 31 मई को होने वाली जनसभा को लेकर विशाल पंडाल का निर्माण कायड़ विश्राम स्थली में किया गया है. 42 विधानसभा क्षेत्र और 8 लोकसभा क्षेत्रों से लगभग 2 लाख से भी अधिक लोगों के जनसभा में जुटने का दावा किया जा रहा है. लिहाजा जनसभा की तैयारियां भी व्यापक स्तर पर की जा रही है. ईटीवी भारत पर देखिए पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर खास तैयारियां हो रही है.
देश में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं. लिहाजा देशभर में मोदी सरकार 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए विशेष कार्य योजनाओं के बारे में जन-जन तक संदेश पहुंचाने का काम करेगी. इसकी शुरुआत पीएम मोदी अजमेर से करेंगे. 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर के निकट कायड़ विश्राम स्थली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए कायड़ विश्राम स्थली में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार्टर प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट आएंगे. यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से वो पुष्कर के लिए रवाना होंगे. पुष्कर में तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना और जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बाद मोदी अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली के समीप बनाए गए हेलीपैड पर सेना के हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे.
मौसम खराब होने की स्थिति में किशनगढ़ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से भी मोदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले पुष्कर और फिर बाद में अजमेर कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे. ये व्यवस्था वैकल्पिक रखी गई है. हालांकि अभी अधिकृत रूप से पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुष्कर और अजमेर आगमन को लेकर तैयारियां भी उसी स्तर पर हो रही है. अजमेर संभाग की नहीं कई जिलों के पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अजमेर में पहुंच चुके हैं. सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी स्थल के बारे में अवगत करा दिया गया है. एसपीजी ने पुष्कर और अजमेर हेलीपैड के अलावा किशनगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा अपने जिम्मे ले लिया है. बम निरोधक दस्ता लगातार पुष्कर और अजमेर में प्रस्तावित पीएम मोदी की सभा स्थल और अन्य प्रस्तावित यात्रा मार्गों की लगातार जांच पड़ताल कर रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में पुलिस अधिकारी कहने से कतरा रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि लगभग ढाई से 3 हजार पुलिसकर्मी किशनगढ़ एयरपोर्ट पुष्कर और विश्राम स्थली सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
पढ़ें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बाबा रामदेव के संग किया योग, कहा योग लोगों को आपस में जोडता है
जनसभा में व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे अजमेर नगर निगम के पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि विश्राम स्थली के नजदीक ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. विश्राम स्थली के पास काफी बड़ा क्षेत्र पार्किंग के लिए चयन किया गया है. बारिश के कारण पार्किंग क्षेत्र में पानी भर गया था जिसे साफ करवा लिया गया है. लोगों को ज्यादा तकलीफ न हो इसलिए सभा स्थल के पास में ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लोगों को लाने और ले जाने के लिए पार्टी की ओर से व्यवस्था की गई है इसके अलावे बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से भी मोदी की जनसभा में पहुंचेंगे.