राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: गेहूं नहीं दिए जाने पर लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन - नारेबाजी कर प्रदर्शन

अजमेर के भोपो का बाड़ा इलाके के लोगों ने शुक्रवार को राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि उनका राशन कार्ड चालू है. इसके बावजूद उन्हें गेहूं नहीं दिया जा रहा है.

अजमेर न्यूज़, protest for wheat
अजमेर में राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jul 17, 2020, 3:41 PM IST

अजमेर.जिले के भोपो का बाड़ा इलाके के लोगों ने शुक्रवार को राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान इलाके के लोगों ने दुकानदार पर आरोप लगाया कि वो गरीबों को राशन नहीं दे रहा है और बदतमीजी से बात करता है. वहीं, दुकानदार के मुताबिक सरकार की तरफ से मिलने वाले गेहूं के लिए जब तक उपभोक्ता के मोबाइल पर मेसेज नहीं आएगा, उसे राशन नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें:MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर

भोपो का बाड़ा इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने ई-मित्र पर पता किया है, जिसके मुताबिक उनका राशन कार्ड चालू है और उन्हें गेहूं दिया जाना चाहिए. साथ ही क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनको लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब शुक्रवार सुबह राशन दुकान संचालक के पास पहुंचे तो उसने गेहूं देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.

अजमेर में राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन
पढ़ें:कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

लोगों कहना है कि उन्हें प्रवासी बताते हुए राशन का गेहूं देने से इंकार किया गया. साथ ही राशन डीलर द्वारा उन्हें कहा जा रहा कि साल भर में उन्हें गेहूं दिया जाएगा. इसके बाद लोगों में गुस्सा है. लोगों ने जमकर रसद विभाग और राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी की. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच सरकर की गरीबों को नि:शुल्क गेहूं दिए की योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details