अजमेर.जिले में फायसागर रोड स्थित आरके पुरम क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर से कॉलोनी के मकानों को बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में घोषित करने का विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि बांडी नदी क्षेत्र से दूर बहती है. बावजूद इसके अजमेर विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों को अतिक्रमण बता कर नोटिस थमा दिए हैं.
जिला मुख्यालय पर आर के पुरम विकास समिति के बैनर तले लामबंद हुए क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में 200 से अधिक मकान बने हुए हैं. क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट और 211 केवी के ट्रांसफार्मर भी लगे हुए हैं. इसके अलावा विधायक कोष से पानी की पाइप लाइन, सीसी रोड और डामर की सड़कें तत्कालीन नगर सुधार न्यास की तरफ से बनाई गईं थी. साथ ही क्षेत्र में रहने वाले सभी मकान मालिकों के पास उनके मकानों की रजिस्ट्री और नामांतरण भी उपलब्ध है. क्षेत्र में लोग 15 सालों से यहां रह रहे हैं. वहीं, एडीए में कॉलोनी के नियमन की कार्रवाई भी चल रही है.