अजमेर. जिले में मसीह समाज की ओर से रविवार को कैंडल मार्च निकाली गई. समाज के लोगों का याह मार्च क्रिश्चियन गंज चर्चा से शुरू होकर आनासागर चौपाटी से होते हुए क्रिश्चियनगंज चर्च हॉल पहुंची. रॉब्सन मेमोरियल चर्च के पास्टर संजय डेविड ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी, लेकिन तीसरे दिन प्रभु यीशु मसीह फिर से उठे और अपना वादा पूरा किया.
अजमेर : मसीह समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल मनाया पुनरुत्थान दिवस - AJMER
मसीह समाज की ओर से रविवार को कैंडल मार्च निकाली गई. समाज के लोगों ने क्रिश्चियन गंज चर्चा से शुरू होकर आनासागर चौपाटी से होते हुए क्रिश्चियनगंज चर्च हॉल पहुंची.
मसीह समाज की ओर से रविवार को कैंडल मार्च निकाला गई
पास्टर डेविड ने पुनरुत्थान दिवस व ईस्टर पर सभी लोगों को बधाई दी गई. साथ ही बताया गया कि प्रभु यीशु मसीह ने लोगों से किया अपना वायदा निभाने के लिए संसार में वापस आए थे.