ब्यावर (अजमेर).शहर के वार्ड नंबर 5 के निवासियों ने वार्ड में मूलभूत सुविधाएं ना मिलने से परेशान होकर बुधवार को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. शहर के वार्ड नंबर 5 में मूलभूत सुविधाओं के ना मिलने से वार्ड के सज्जन कॉलोनी, ओमविहार कॉलोनी और शांति कॉलोनी के निवासियों को बारिश में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोड़ लाईट, अधूरी नालिया, सड़के, साफ सफाई के अभाव के चलते वार्डवासी बदहाल जीवन जीने को मजबूर है.
ब्यावर में वार्डवासियों का प्रदर्शन स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाल ही में बरसात का पानी जमा होने से बरसाती मच्छर भी पनप रहे है. जिसके चलते वार्ड में मौसमी बिमारियों का प्रकोप फैल चुका है. इसके अलावा प्रतिदिन सफाई नहीं होने से हर तरफ कचड़ा फैला है. सफाईकर्मी कॉलोनी के पास ही कचरा फेंक देते है. जिससे सफाई का कोई मतलब नहीं रह जाता है.
ये पढ़ें:अजमेरः बीसलपुर बांध से पानी की निकासी जारी
उन्होंने बताया कि इसकी सुचना स्थानीय पार्षद को भी दी गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. इसी वजह से वार्डवासियों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी प्रकट की है और शीघ्र ही अपनी समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई.
बता दें, कि पिछले 6 महीने से ये समस्या ऐसी ही बनी हुई है. इतने समय से स्थिति में सुधार नहीं है. इसके अलावा रोड लाईटे भी चालू नही होने से वार्ड में चोरी का भय बना हुआ है.
ये पढ़ें: अजमेरः अक्षय पात्र सभागार में सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन
नाराज लोगों ने प्रशासन से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने की मांग की है. अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालो में अनवर हुसैन, प्रवीणा बानो, प्रेम देवी, सुगना कंवर, सबाना बानो, रहमत, विमला सहित अनेक वार्डवासी मौजूद थें.