राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मतदान जागरूकता के लिए अजमेर में मैराथन...हजारों लोगों ने हिस्सा लिया

जिले में स्वीप गतिविधि के तहत रविवार को नगर निगम से मैराथन को रवाना किया गया. इस मैराथन में 1500 से 2000 लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं, इस दौड़ को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

इस मैराथन में 1500 से 2000 लोगों ने हिस्सा लिया

By

Published : Apr 21, 2019, 12:07 PM IST

अजमेर.जिले में स्वीप गतिविधि के तहत रविवार को नगर निगम से मैराथन को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि स्वीप के तहत 'रन फॉर वोट विद एपिक कार्ड' का आयोजन किया गया है. जो नगर निगम से रवाना होकर रीजनल चौपाटी पर यह मैराथन पहुंची है. इस मैराथन में 1500 से 2000 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें बच्चे, महिला पुरुष, बुजुर्ग सभी श्रेणी के लोगों ने इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

इस मैराथन में 1500 से 2000 लोगों ने हिस्सा लिया

इस दौड़ को 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज किया गया है, क्योंकि इस दौड़ में एपिक कार्ड के साथ इतनी ज्यादा संख्या में लोगों ने एक साथ दौड़ लगाई है. इस आयोजन के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया है कि इस बार आइडेंटी प्रूफ से मतदान नहीं होगा, बल्कि इसके साथ एपिक कार्ड या 11 तरह के दस्तावेज लाने होंगे तभी वोटर अपना मतदान दे सकेगा. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा,अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा व नगर परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित आला अधिकारी इस दौड़ में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details