अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात खराब हो चुके हैं. लाॅकडाउन के चलते देशभर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण लोग अब पलायन करने पर मजबूर हो चुके हैं. दूर दराज इलाकों से काम करने वाले लोग अब बीच में ही फंस चुके हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर रोडवेज बसों और रेलों का संचालन भी बंद कर दिया गया है. जिसके बाद लोग पैदल ही निकल पड़े हैं. सड़कों अपने परिवारों, सामान और बच्चों को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.
पैदल जाते श्रमिकों ने बताया कि, वो यूपी के मुरादाबाद से काम करने राजस्थान आए थे. अब देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आवाजाही के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया हैं. जिसके बाद वो कई सौ किलोमीटर पैदल यात्रा करने के बाद अब अजमेर में पहुंचे हैं. लेकिन अजमेर में भी उनको अपने प्रदेश, अपने घर जाने का कोई भी साधन नहीं मिल पा रहा है. जहां वो काम करते थे, उन्हे वहां से भी निकाल दिया गया है.