अजमेर.जिले के केंकड़ी पुलिस थाने में आगामी सप्ताह में आने वाले त्यौहारों को लेकर सीएलजी और शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. पुलिस उपाधीक्षक राकेश वर्मा और थानाधिकारी राजेंद्र कुमार गोदारा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक राकेश वर्मा ने आने वाले त्योहारों ईद, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
अजमेर: केकड़ी में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन - शांति समिति की बैठक न्यूज
अजमेर में आगामी त्योहारों को लेकर केकड़ी थाने में सीएलजी और शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. पुलिस उपाधीक्षक राकेश वर्मा और थानाधिकारी राजेंद्र कुमार गोदारा की अध्यक्षता में रक्षाबंधन और ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक का आयोजन किया. साथ ही लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की भी अपील की.
अजमेर: केकड़ी में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन
पढ़ें- अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को उठा ले गई पुलिस, घटना बनी चर्चा का विषय
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों से शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की बात कही. पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर सभी सदस्य पुलिस का सहयोग करें और व्यवस्थाएं बनाने में अपना योगदान दें.