अजमेर. जम्मू कश्मीर में पीडीपी पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती गुरुवार को अजमेर पहुंची थी. सर्किट हाउस से इल्तिजा मुफ्ती ऑटो रिक्शा से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंची. दरगाह के खादिम सैयद फैजल चिश्ती ने दरगाह के 10 नंबर गेट सोलह खंबा गेट से दरगाह परिसर में दाखिल करवाया. इल्तिजा को खादिम फैजल और सैयद औसत चिश्ती ने दरगाह जियारत करवाई. जियारत के दौरान इल्तिजा ने आस्था ने शरीफ में 1 घंटे का वक्त बिताया और इबादत की.
PDP मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अजमेर दरगाह जियारत के लिए पहुंची - इल्तिजा मुफ्ती अजमेर पहुंची
जम्मू कश्मीर में पीडीपी पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती गुरुवार को अजमेर पहुंची थी. सर्किट हाउस से इल्तिजा मुफ्ती ऑटो रिक्शा से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंची.
इसके बाद स्थानीय पुलिस के सुरक्षा घेरे में दरगाह के पन्नी ग्राम गेट से वह बाहर निकली. दरगाह जियारत के दौरान इल्तिजा मुफ्ती ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. सर्किट हाउस वापस लौटने के दौरान इल्तिजा मुफ्ती ने दरगाह के समीप नला बाजार में लच्छा खरीदा. वहीं सोहन हलवा की दुकान पर उन्होंने भाव पूछा ही था कि मौके पर भीड़ जमा होने की वजह से उन्हें लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें:कोटा: जेके लोन अस्पताल में 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत...जांच कमेटी गठित
बता दें कि इल्तिजा मुफ़्ती 2:30 बजे जयपुर से सीधे दरगाह पहुंची थी लेकिन इस दौरान दरगाह में खिदमत का समय होने के कारण वह सर्किट हाउस लौट गई. सर्किट हाउस में वह भीतर नहीं गई बल्कि अपनी कार में ही बैठी रही. दरगाह के खादिम सैयद फैजल चिश्ती के आने के बाद वह दोनों ऑटो से दरगाह के लिए रवाना हुए. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला भी उन्हें दिया था. बाद में सुरक्षा अधिकारी भी अपने वाहनों से दरगाह पहुंच.