अजमेर. अजमेर जिला पुलिस की पीसीआर वैन चेतक में लोकेशन ट्रैकर डिवाइस लगाकर इसे अभय कमांड सेंटर से जोड़ा जा रहा है. जिससे वैन की लोकेशन पर अधिकारियों की नजर रह सके. आपात स्थिति में नजदीक की वैन को भेजने में आसानी होगी लेकिन हाईटेक बनने की इस पहल में दिक्कत आ गई है. गाड़ियों में लगी लोकेशन डिवाइस अभय कमांड सेंटर से लिंक नहीं हो पा रही है.
अजमेर में पीसीआर वैन किसी भी आपात स्थिति में घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने के लिए तैयार की गई है. हर जिले में जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल रिस्पांस देने के लिए इनकी लोकेशन मुख्य चौराहों और मार्गों पर निर्धारित की जाती है. वहीं कहीं पर भी अपराधिक घटना घटने पर सबसे पहले ही पीसीआर वैन के द्वारा ही पुलिस मदद उपलब्ध करवाई जाती है. अब ऐसे में कौन सी वैन घटनास्थल के सबसे नजदीक है, अक्सर यह जानना पुलिस के लिए थोड़ा माथापच्ची वाला साबित होता है.
यह भी पढ़ें.अजमेर: पशुओं के बाड़े में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, हत्या का अंदेशा