राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः पैंथर की धमक से ग्रामीणों में दहशत, बकरियों को बनाया निशाना - Ajmer Panther news

अजमेर के ब्यावर में पैंथर ने जानवरों और मनुष्य को अपना निशाना बना रखा है. बता दे बुधवार रात को पैंथर ने बाड़े में घुसकर तीन बकरियों को अपना निवाला बना लिया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गुरुवार को वन विभाग को दी.

अजमेर पैंथर बकरियों को मारा,  Ajmer news
पैंथर ने बकरियों को बनाया अपना निशाना

By

Published : Feb 6, 2020, 7:19 PM IST

ब्यावर (अजमेर).जिले के छावनी फाटक क्षेत्र में पैंथर का खौफ जारी है.जंगलों से भटक कर आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर ने मंगलवार रात को एक बालक पर हमला कर दिया. वहीं अगले दिन बुधवार की रात को पैंथर उगमसिंह के बाड़े में घुस गया और बाड़े में बंधी तीन बकरियों को अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया.

पैंथर ने बकरियों को बनाया अपना निशाना

वहीं अन्य बकरियों की आवाज सुनकर पशुपालक उगमसिंह बाड़े में पहुंचा. इस दौरान टार्च की रोशनी करते ही पैंथर बाड़े के दरवाजे के नीचे से होकर भाग निकला. जिसके बाद गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने वारदात की सूचना वन विभाग की टीम को दी. जिनके मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया है.

पढ़ेंः अजमेरः कैशबैक का लालच देकर युवक के खाते से उड़ाए 13 हजार

ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से पैंथर आबादी क्षेत्र में विचरण करते हुए पशुओं और मनुष्यों पर हमला कर रहा है, लेकिन विभाग की ओर से इसे पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details