अजमेर. साल 2019 छात्र संघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेज कैंपस का माहौल गर्म है. वहीं यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेज कैंपस में गुरूवार को नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. इसी क्रम में संभाग के सबसे बड़े राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी को चुनौती देने के लिए एनएसयूआई ने अभी तक नामों की घोषणा नही की है. जिससे अभी तक कालेज में एबीवीपी का एक तरफा माहौल नजर आ रहा है.
जबकि गुरूवार को 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.दरअसल अजमेर में जीजीसीए कॉलेज में नामांकन आज दाखिल हो रहे है. लेकिन यहां एनएसयूआई के लिए हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई है। एबीवीपी अपना पूरा पैनल घोषित कर चुकी है. जबकि एनएसयूआई ने अपना पैनल घोषित नही करने से एनएसयूआई समर्थक छात्राओं में मायूसी दिखाई दे रही है. जबकि एबीवीपी की कोशिश है कि जीजीसीए में पूरा पैनल निर्विरोध जीत जाए.
यह भी पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: क्या जयपुर को विकास और विरासत के नाम पर मिलेंगे 2 मेयर