राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में पंचायत चुनावों के लिए मतदान पेटियां हुई रवाना, सोमवार को होंगी वोटिंग - राजस्थान न्यूज

अजमेर की केकड़ी पंचायत समिति और अजमेर ग्रामीण की 2 ग्राम पंचायतों में सोमवार को मतदान कराए जाएंगे. जिसके लिए रविवार को मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है.

ajmer news, rajasthan news
अजमेर में सोमवार को होंगे पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 27, 2020, 9:10 PM IST

अजमेर.जिले मेंपंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा. जिसके लिए रविवार को मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. सोमवार को जिले के केकड़ी पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों और अजमेर ग्रामीण की 2 ग्राम पंचायत में वोट डाले जाएंगे.

अजमेर में सोमवार को होंगे पंचायत चुनाव

दरअसल, रविवार को कुल 160 पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री के साथ रवाना किया गया है. जिसमें केकड़ी की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 96 मतदान दल और अजमेर की 2 ग्रामीण ग्राम पंचायतों के लिए 11 मतदान दलों को रवाना किया गया है. वहीं, जवाहर स्कूल से रवाना हुए मतदान दलों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजर और मास्क भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःलोन दिलाने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस लेने वाली गैंग का खुलास, दो शातिर ठग गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं. इसके अलावा पोलिंग पार्टियों के साथ 2 पुलिस जवानों को भी भेजा जा रहा है. जिससे किसी भी तरह से कानून व्यवस्था खराब ना हो. सभी मतदान केंद्रों पर 10 बॉल पेन भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा सभी को ग्लब्स भी दिए जाएंगे. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details