अजमेर.जिले मेंपंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा. जिसके लिए रविवार को मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. सोमवार को जिले के केकड़ी पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों और अजमेर ग्रामीण की 2 ग्राम पंचायत में वोट डाले जाएंगे.
दरअसल, रविवार को कुल 160 पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री के साथ रवाना किया गया है. जिसमें केकड़ी की 22 ग्राम पंचायतों के लिए 96 मतदान दल और अजमेर की 2 ग्रामीण ग्राम पंचायतों के लिए 11 मतदान दलों को रवाना किया गया है. वहीं, जवाहर स्कूल से रवाना हुए मतदान दलों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजर और मास्क भी दिए जाएंगे.