राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ajmer Sharif Urs 2023: पाकिस्तानी जायरीनों ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर, बोले- शुक्रिया पीएम मोदी - Ajmer Sharif Urs 2023

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पाकिस्तान की ओर से सोमवार को चादर चढ़ाई गई. पाकिस्तानी जायरीनों ने अपने परिवार की सेहतमंदी और खुशहाली की दुआ मांगी. पाकिस्तानी जायरीन अपने साथ लाए फूल, इतर और पगड़ी दरगाह में भेंट किए.

Ajmer Sharif Urs 2023
पाक जायरीन ने पाकिस्तानी हुकूमत की ओर से पेश की चादर

By

Published : Jan 30, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 3:45 PM IST

पाक जायरीनों पर दिखी ख्वाजा की दीवानगी

अजमेर. पाकिस्तानी जायरीनों का एक जत्था भारत आया है. उन्होंने सोमवार को अजमेर शरीफ में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर पाकिस्तानी जायरीनों दोनों मुल्कों के आपसी रिश्तों के लिए दुआ मांगी. पाक जायरीन इस दौरान पीएम मोदी का शुक्रिया किया. उर्स के मौके पर पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था 25 जनवरी को अजमेर आया है.

पाक जायरीनों पर दिखी ख्वाजा की दीवानगी :पाकिस्तानी जायरीनों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी. जब वह अपनी सरकार की तरफ से दरगाह पर चादर पेश करने जा रहे थे. सभी 240 पाक जायरीनों ने एक साथ चादर पेश करने के लिए सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से दरगाह के लिए रवाना हुए थे. कुछ जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज की दीवानगी में नाचते गाते हुए चल रहे थे. पाक जायरीन में शामिल एक जायरीन पैरों में घुंघरू बांध कर नाचता हुआ चल रहा था. इस दौरान एक पाक जायरीन अपने एक हाथ में भारत और दूसरे हाथ में पाकिस्तान का झंडा लेकर चल रहा था.

पढ़ें-Urs 2023 : जायरीनों का कायड़ विश्राम स्थली में बसा गांव, छोटे कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न...1 फरवरी को बड़े कुल की रस्म

पीएम मोदी का किया शुक्रिया: पाकितानी जायरीन मोहम्मद रिजवी ने कहा, अजमेर आकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वह कोई दूसरे मुल्क में आए हैं. दोनों मुल्क की धरती और सभ्यता एक जैसी है. जैसे हम आए हैं वैसे आप लोग भी हमारी तरफ आए और यह प्यार मोहब्बत हमेशा बना रहे. इंसानियत की दृष्टि से हम सब एक हैं. यह ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी है जो बिना भेदभाव के सबको नवाजता है. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने बेहद मोहब्बत दी है. पाक जायरीन इनामुल्लाह ने कहा, ख्वाजा गरीब नवाज सबको नवाजते हैं वह न तो कौम को देखते हैं न किसी जात को देखते हैं. उन्होंने कहा कि अजमेर आकर बहुत प्यार मिला और बेहतर सुविधाएं दी गई इसके लिए बहुत पीएम मोदी का शुक्रिया. पाक जायरीन डॉ. शाहिद जावेद ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया.

पढ़ें:Ajmer Sharif Urs 2023 : दो साल बाद कल अजमेर आएगा पाक जायरीनों का जत्था, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

अमृतसर रवाना होगा पाक जायरीन का जत्था :पाकिस्तानी जायरीनों का एक जत्था 25 जनवरी को अजमेर आया था. यहां उर्स के मौके पर पाक जायरीन ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी लगाई और अपने दिली जज्बात ख्वाजा गरीब नवाज से पेश कर मन्नते और मुरादे मांगी. सोमवार को पाकिस्तानी हुकूमत की ओर से पाक जायरीन ने चादर पेश की. वहीं, पाक जायरीनों का जत्था 1 फरवरी को शाम को ट्रेन से अमृतसर के लिए रवाना होगा.

Last Updated : Jan 30, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details