अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स के मौके पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से 230 जायरीन का जत्था आया हुआ है. इस जत्थे में एक फनकार भी है जो अपनी आवाज और खुदा की शान में गाए हुए कलाम से काफी मशहूर है. सोशल मीडिया पर उनकी गाई हुई कव्वालियां लोगों की ओर से पसंद की जाती रही है. ईटीवी भारत के पास उनका अजमेर में ख्वाजा की शान में गाया एक गीत का वीडियो है, जिसके बोल है 'तेरी जात पर तेरे नाम पर ख्वाजा हम गरीबों को नाज है तू बड़ा गरीब नवाज है'.
ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में कड़ी सुरक्षा में पाकिस्तानी जायरीन का जत्था हाजरी लगाने आया है. इन पाक जायरीन में शामिल फनकार जोएब अशरफी के कलाम और कव्वालियों को कई मुल्कों में पसंद किया जाता है. उनकी गाई हुई नात को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद किया जाता है. जोएब अशरफी अच्छे गायक भी हैं. उनके गाए हुए मशहूर गीतों में 'नबी का लब पर जो जिक्र, अल्लाह हू बकी मीन कुल्ली फनी, मेरा हुसैन, मोइनुद्दीन ख्वाजा, या इलाही फिर दिखा दे' गीत शामिल हैं. जोएब अशरफी पाकिस्तान में हैदराबाद से हैं और वे अशरफी सिलसिले से तालुक रखते हैं. जोएब शादीशुदा हैं और वो दो बच्चों के पिता भी हैं. चार भाइयों में वो सबसे छोटे हैं.