राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः ऑनलाइन ठगों ने बैंक अकाउंट से उड़ाए 1 लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी - अजमेर में ऑनलाइन ठगी

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र से 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ajmer news, rajasthan news
अजमेर में ऑनलाइन ठगों एक व्यक्ति के उड़ाए 1 लाख रुपए

By

Published : Sep 28, 2020, 4:56 PM IST

अजमेर.जिले के रामगंज थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के साथ 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है.जिस पर रामगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. रामगंज थाना अधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि न्यू गोविंद नगर में रहने वाले दीपक जैन ने सोमवार को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि उसका एसबीआई बैंक में अकाउंट है, जिसका उसने ना तो एटीएम कार्ड ले रखा है और ना ही किसी व्यक्ति को ओटीपी बताया है.

अजमेर में ऑनलाइन ठगों एक व्यक्ति के उड़ाए 1 लाख रुपए

इसके बावजूद भी उसके अकाउंट से विभिन्न किस्तों में 1 लाख से अधिक की राशि निकाल ली गई है. वो ऑनलाइन बैंकिंग करता है और संभवत इसी के जरिए शातिर ठगों ने उसकी गोपनीय जानकारी लेकर वारदात को अंजाम दे दिया. थानाधिकारी नेगी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गहनता से तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःSpecial : स्कूल बंद होने से किताब, स्टेशनरी और स्कूल यूनिफॉर्म व्यवसाय की कमाई ठप, आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यवसायी

बता दें कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इन मामलों से बचने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना बेहद आवश्यक है. ऐसा नहीं है कि केवल ओटीपी नंबर बताने से ही इस तरह की ठगी हो रही हैं, बल्कि कई बार लिंक भेज कर भी शातिर ठग लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और ऐसा करके अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को भी गंवाने से बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details