अजमेर.जिले के रामगंज थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के साथ 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है.जिस पर रामगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. रामगंज थाना अधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि न्यू गोविंद नगर में रहने वाले दीपक जैन ने सोमवार को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि उसका एसबीआई बैंक में अकाउंट है, जिसका उसने ना तो एटीएम कार्ड ले रखा है और ना ही किसी व्यक्ति को ओटीपी बताया है.
इसके बावजूद भी उसके अकाउंट से विभिन्न किस्तों में 1 लाख से अधिक की राशि निकाल ली गई है. वो ऑनलाइन बैंकिंग करता है और संभवत इसी के जरिए शातिर ठगों ने उसकी गोपनीय जानकारी लेकर वारदात को अंजाम दे दिया. थानाधिकारी नेगी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गहनता से तलाश की जा रही है.