राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना का भूतपूर्व जवान बता कर OLX पर युवक से की रॉयल इनफिल्ड मोटरसाइकिल सौदे में ठगी - olx bike

अजमेर के चांद बावड़ी निवासी नितिन बहराणीय के साथ OLX पर 54,000 रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई. आरोपी ने खुद को सेना का भूतपूर्व जवान बताया. 80 हजार में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का सौदा तय हुआ था. आरोपी ने 54,000 रुपए अपने खाते में डालवा लिए.

OLX पर युवक से की ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jul 31, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 2:22 PM IST

अजमेर.शहर के क्लॉक टावर थाना इलाके में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. यह ठगी चांद बावड़ी निवासी नितिन बहराणीय के साथ हुई. यह घटना OLX पर ठगी की है.उसके साथ 54000 की ठगी हुई.

नितिन ने बताया कि, उसने OLX पर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पसंद किया था. OLX से मिले गाड़ी के मालिक के फोन नंबर पर बात की. उस कथित विक्रेता ने अपना नाम जवान मनजीत सिंह बताया. OLX पर दोनों के बीच 80 हजार में गाड़ी का सौदा तय हुआ.

पढ़ें.अजमेर : बदमाशों ने एटीएम में की तोड़फोड़, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

जिसके बाद गाड़ी मालिक ने नीतिन को 5100 रुपए शाही के तौर पर पेटीएम से खाते में डलवाने के लिए कहा. जिस पर नीरज ने उसके खाते में 5100 रुपए डाल दिए. उसके बाद गाड़ी मालिक ने फिर से पैसे डालने के लिए कहा. तब नितिन ने एक बार 8999 रुपए और दोबारा 9999 डाले. ऐसा करते हुए नीतिन ने कुल 54 हजार रुपए उसके खाते में डाल दिए.

OLX पर युवक से की ऑनलाइन ठगी

पढ़ें.अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में पहुंची बच्चा चोर महिला गैंग सक्रिय, पुलिस पूछताछ में जुटी

जिसके बाद आरोपी गाड़ी मालिक ने नितिन को फिर फोन किया.इस बार आरोपी ने खाते में 31000 रुपए डलाने के लिए कहा .साथ ही आरोपी ने कहा कि आपकी गाड़ी किशनगढ़ तक पहुंच चुकी है.

पढ़ें.त्यौहारी सीजन में अजमेर वासियों को झटका, डेयरी ने बढ़ाए 2 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम

जिसके बाद नितिन को शक हुआ औैर उसने पैसे डालने से मना कर दिया.नीतिन ने आरोपी से कहा कि गाड़ी के अजमेर पहुंचने के बाद ही अब खाते में पैसे डालेगा.जिसके बाद आरोपी मनजीत ने फोन बंद कर दिया.

पढ़ें.अजमेर में पारंपरिक लहरिया उत्सव की धूम, महिलाएं उठा रही लुत्फ़

युवक को अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी का आभास हुआ. ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए नितिन ने क्लॉक टावर थाने मुकदमा दर्ज करवाया है. जहां केसर गंज चौकी इंचार्ज बलदेव सिंह मामले में जांच कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 31, 2019, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details